SBI Recruitment 2023: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने नई भर्ती निकाली है. इस बार एसबीआई ने सेवानिवृत्त लोगों के लिए भर्तियां निकाली हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने रिज़ॉल्वर के पद के लिए सेवानिवृत्त बैंक अधिकारियों से आवेदन आमंत्रित किया है. रिज़ॉल्वर के कुल 94 पद हैं. एसबीआई भर्ती 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. योग्य उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. एसबीआई भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 21 नवंबर, 2023 तक भरे जाएंगे.
योग्यता की जरूरत नहीं
एसबीआई ने इस भर्ती के लिए सेवानिवृत्त अधिकारियों से आवेदन मांगे हैं, इसलिए किसी आधिकारिक शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता नहीं है. रिज़ॉल्वर पद के लिए कार्य अनुभव, सिस्टम और प्रक्रियाओं की गहरी समझ और संबंधित क्षेत्र में समग्र योग्यता वाले पूर्व अधिकारियों को प्राथमिकता दी जाएगी.
कैसे होगा चयन
एसबीआई रिज़ॉल्वर पद पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा. इंटरव्यू 100 अंकों का होगा. बैंक इंटरव्यू में योग्यता अंक तय करेगा. उम्मीदवारों को असाइनमेंट, कार्य अनुभव, आईडी प्रमाण, आयु प्रमाण और अन्य सहित सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे. विफल रहने वाले उम्मीदवारों के आवेदन साक्षात्कार दौर के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं किए जाएंगे.
एसबीआई भर्ती 2023 के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for SBI recruitment 2023
एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट - sbi.co.in पर जाएं.
होमपेज पर करिययर सेक्शन पर जाएं.
इसके बाद "Apply for Resolvers position" लिंक पर क्लिक करें.
निर्देश पढ़ें और आवेदन पत्र भरें.
फॉर्म सबमिट करने के बाद एक यूनिक नंबर जेनरेट होगा.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए शुल्क रसीद के साथ फॉर्म को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं