SBI PO Mains Admit Card 2021: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने प्रोबेशनरी ऑफिसर की मेंस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रोबेशनरी ऑफिसर की प्रीलिम्स परीक्षा को पास किया है. वो SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रोबेशनरी ऑफिसर की मेंस परीक्षा के एडिमट कार्ड (SBI PO Mains Admit Card 2021) को डाउनलोड कर लें. प्रोबेशनरी ऑफिसर मेंस परीक्षा के एडिमट कार्ड डाउनलोड करने की आखिरी तारीख 2 जनवरी, 2022 है. वहीं इस परीक्षा का आयोजन अगले साल किया जाना है.
बता दें, कि भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर प्रीलिम्स परीक्षा (SBI PO Prelims 2021 result) के नतीजे हाल ही में जारी किए थे और ये परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार मेंस परीक्षा के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे थे. आइए जानते हैं कि SBI PO MAINS EXAM के एडिमट कार्ड को किस तरह से डाउनलोड किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- SBI PO Result 2021: पीओ प्रीलिम्स के नतीजे हुए घोषित, इस लिंक पर जाकर करें चेक
कैसे डाउनलोड करें SBI PO MAINS EXAM एडिमट कार्ड -
SBI PO MAINS EXAM के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
यहां पर आपको करियर सेक्शन पर 'नवीनतम घोषणाएं' टैब के तहत "प्रोबेशनरी ऑफिसर्स की भर्ती" का लिंक दिखेगा. जिसे खोल लें.
फिर "डाउनलोड मेंस परीक्षा कॉल लेटर" के लिंक को खोलें और अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड सबमिट करें.
स्क्रीन पर एसबीआई मेंस एडमिट कार्ड दिखाई देगा. जिसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट ले लें.
कब होगी SBI PO Mains परीक्षा
SBI PO Mains परीक्षा का आयोजन अगले साल 2 जनवरी, 2022 में हो सकता है. ये परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी. परीक्षा देने वाले छात्र पिछले वर्ष के पेपरों को जरूर हल करें. ऐसे करने से काफी मदद मिलेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं