Sarkari Naukri 2023: सरकारी नौकरी हमेशा से डिमांड में रहती है. डिग्री से डिप्लोमा करने वाले सभी उम्मीदवार इसकी इच्छा करते हैं. अगर आप भी सरकारी नौकरी चाह रहे हैं तो हाइकोर्ट की इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. दरअसल गुजरात हाईकोर्ट ने हाल ही में असिस्टेंट/ कैशियर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के अनुसार यह भर्ती राज्य के इंडस्ट्रियल कोर्ट और लेबर कोर्ट में कुल 78 पदों के लिए है. जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे गुजरात हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://gujarathighcourt.nic.in पर जाएं. बता दें कि इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू है.
Gujarat Highcourt Recruitment 2023: नोटिफिकेशन देखें
Gujarat Highcourt Recruitment 2023: महत्वपूर्ण तिथियां
गुजरात हाईकोर्ट भर्ती की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरूः 1 मई 2023 से
गुजरात हाईकोर्ट भर्ती की ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 22 मई 2023 रात 11.59 बजे तक
कैसे होगा सिलेक्शन
गुजरात हाईकोर्ट असिस्टेंट/ कैशियर पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा. लिखित परीक्षा के दो भाग होंगे-प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा. प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 25 जून को किया जाएगा. वहीं मुख्य परीक्षा अगस्त में होगी. वहीं मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को अक्टूबर में प्रैक्टिकल टेस्ट या स्किल टेस्ट देने के लिए बुलाया जाएगा.
यूपीएससी ने भर्ती परीक्षा कराने का अरुणाचल सरकार का अनुरोध ठुकराया, जानिए क्या है मामला
कैशियर पदों पर कितनी मिलेगी सैलरी
गुजरात हाईकोर्ट असिस्टेंट/कैशियर पद पर भर्ती होने के बाद उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स का 19,900-63,200 रुपये देगा.
क्या होना चाहिए क्वालिफिकेशन
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री हो. कंप्यूटर पर इंग्लिश या गुजरात में 5000 की स्पीड से टाइपिंग आती हो. कंप्यूटर की जानकारी जरूरी है. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास इंग्लिश, गुजराती और हिंदी तीनों भाषाओं की पर्याप्त जानकारी होना चाहिए.
बिहार में शिक्षकों की होगी बंपर बहाली, कैबिनेट ने 1.78 लाख शिक्षकों की भर्ती पर लगाई मुहर
कितनी हो उम्र
उम्मीदवार की उम्र 21 साल से कम और 35 साल से अधिक नहीं होना चाहिए. उम्र की गणना 22 मई के आधार पर की जाएगा.
फीस और मोड ऑफ पेमेंट
सभी उम्मीदवारों को 1000 रुपये देना होगा. वहीं एससी, एसटी, सामाजिक रूप से पिछड़े वर्ग, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये देना होगा. फीस का भुगतान उम्मीदवारों को ऑलाइ मोड में करना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं