RSMSSB Recruitment 2020: राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने 4,400 पटवारी पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत कर दी है. RSMSSB पटवारी पदों के लिए ऑलनाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 19 फरवरी तक चलेगी. रजिस्टर करने के लिए उम्मीदवार sso.rajasthan.gov.in विजिट कर सकते हैं. RSMSSB भर्ती के संबंध में उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर नोटिफिकेशन (RSMSSB Patwari Recruitment Notification) चेक कर सकते हैं. कुल 4,421 पदों में से 3,815 पद नॉन ट्राइबल सब प्लान के लिए और 606 पद ट्राइबल सब प्लान के लिए हैं.
RSMSSB Patwari Recruitment 2020: इस तरह करें आवेदन
- RSMSSB Patwari Recruitment के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को एसएसओ पोर्टल पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा और आईडी और पासवर्ड जनरेट करना होगा.
- रजिस्ट्रेशन डिटेल्स के साथ लॉग इन करने के बाद उम्मीदवार अप्लाई कर सकेंगे.
- आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद उम्मीदवार को फीस का भुगतान करना होगा.
RSMSSB Patwari Recruitment Online Application Direct Link
बता दें कि बोर्ड के आधिकारिक पोर्टल पर परीक्षा के एडमिट कार्ड (RSMSSB Patwari Admit Card) जारी किए जाएंगे. हाल ही में RSMSSB बोर्ड ने लाइब्ररेयिन पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई परीक्षा पेपर लीक के चलते रद्द कर दी थी. RSMSSB के अध्यक्ष बीएल जाटावत ने बताया कि परीक्षा से दो घंटे पहले व्ह्ट्स एप्प पर पेपर और आंसर की लीक हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने छह लोगों की गिरफ्तारी की है. 700 लाइब्रेरियनों पदों पर भर्ती के लिए 55,000 उम्मीदवार परीक्षा में बैठे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं