RSMSSB CET Graduation Level 2024 Registration: राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने आरएसएमएसएसबी सीईटी 2024 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके अनुसार आरएसएमएसएसबी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट ग्रेजुएशन लेवल 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुक्रवार, 9 अगस्त से शुरू कर दी जाएगी. इच्छुक अभ्यर्थी आरएसएमएसएसबी सीईटी परीक्षा के लिए 7 सितंबर 2024 तक recruitment.rajasthan.gov.in आवेदन कर सकते हैं. RSMSSB CET Graduate Level 2024: नोटिफिकेशन
सितंबर में होगी परीक्षा
आरएसएमएसएसबी द्वारा आरएसएमएसएसबी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (ग्रेजुएशन लेवल ) का आयोजन 25 से 28 सितंबर 2024 तक किया जाएगा. बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड सितंबर माह में जारी करेगा. इस परीक्षा में पास होने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवार को 40 प्रतिशत अंक जबकि एससी, एसटी को 35 प्रतिशत अंक लाने होंगे.
आवेदन शुल्क
अनारक्षित/बीसी/ईबीसी (क्रीमी लेयर) उम्मीदवारों को 600 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि बीसी/ईबीसी (गैर-क्रीमी लेयर)/एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये का शुल्क लागू है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में डेबिट कार्कड, क्रेडिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं