
RRB RPF Constable Answer key 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड्स (RRBs) आज, 24 मार्च को शाम 6 बजे आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल आंसर-की 2025 जारी करेगा. बोर्ड आंसर-की के साथ ही क्यूश्चन पेपर और कैंडिडेट्स रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट भी जारी करेगा. बोर्ड ने नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी. आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में 2 मार्च से 18 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी. जारी होने के बाद अभ्यर्थी आंसर-की आरआरबीएस की आधिकारिक वेबसाइट से इसकी जांच कर सकते हैं. आंसर-की के जरिए उम्मीदवार अपने संभावित स्कोर का अंदाजा लगा सकते हैं. बता दें कि अभ्यर्थी इन दस्तावेजों को आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर 29 मार्च की सुबह 12 बजे तक ही देख सकेंगे.
आरआरबी ऑफिशियल नोटिस ''कांस्टेबल (कार्यकारी) सीईएन आरपीएफ 02/2024 के पद के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा 02.03.2025 से 18.03.2025 तक आयोजित की गई थी. सीबीटी में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को उनके प्रश्न पत्र, प्रतिक्रिया और उत्तर देखने में सक्षम बनाने के लिए, आरआरबी की वेबसाइटों पर एक लिंक प्रदान किया जाएगा जो 24.03.2025 @ 18:00 बजे से 29.03.2025 @ 24:00 बजे तक सक्रिय रहेगा.''
BSSC ने ऑफिसर पदों पर निकाली भर्ती, 682 पदों के लिए 37 साल तक वाले आवेदन करें
आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल आंसर-की 2025 पर उम्मीदवार अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. ऑब्जेक्शन विंडो 29 मार्च की रात 12 बजे से खुली रहेगी. आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल आंसर-की 2025 पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को 50 रुपये प्रति प्रश्न शुल्क देना होगा. अगर किसी उम्मीदवार द्वारा दर्ज की गई आपत्तियां सही पाई जाती हैं तो बोर्ड ने ऑब्जेक्शन फीस रीफंड (बैंक सर्विस चार्ज काट कर) कर देगा.
आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल 2025 आंसर-की | How to check RRB RPF Constable answer key 2025
सबसे पहले आरआरबी की क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाएं, जिसके लिए आपने अप्लाई किया है.
इसके बाद होमपेज पर आरपीएफ कांस्टेबल सेक्शन के आंसर-की 2025 पर क्लिक करें.
अब लॉगिन क्रेडेंशियल-रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ या पासवर्ड दर्ज करें.
इसके बाद डिटेल सबमिट करें.
ऐसा करने के साथ ही आंसर-की और रिस्पांस शीट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
अब आंसर-की से अपने आंसर का मिलान करें.
अगर जरूरत हो तो ऑब्जेक्शन विंडो पर जाकर आपत्ति दर्ज कराएं.
अंत में आंसर-की का प्रिंट निकालें और भविष्य के लिए सहेजें.
SSC GD कांस्टेबल रिजल्ट डेट पर लेटेस्ट अपडेट, सिपाही के 39,481 पदों के लिए रिजल्ट जल्द
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं