RRB Group D Result 2019: ग्रुप डी की परीक्षा का रिजल्ट आरआरबी की सभी वेबसाइट्स पर जारी किया गया है.
नई दिल्ली: RRB Group D Result 2018-19 जारी कर दिया गयाहै. उम्मीदवार पिछले 2 महीने से रिजल्ट (Railway Group D Result) का इंतजार कर रहे थे. आरआरबी रिजल्ट (RRB Group D Result) चेक करने के लिए अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाना होगा. ध्यान रहे कि रिजल्ट (RRB Group Result) चेक करने के लिए लॉग इन करना होगा. लॉग इन करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की जरूरत होगी. बता दें कि ग्रुप डी के 62 हजार 907 पदों पर भर्ती परीक्षा 17 सितंबर से 17 दिसंबर तक आयोजित की गई थी. ग्रुप डी की परीक्षा (RRB Group D Exam) में 1 करोड़ 17 लाख उम्मीदवार पास हुए थे. वैकेंसी की संख्या को देखा जाए तो परीक्षार्थियों की संख्या बहुत ज्यादा है. ऐसे में दूसरे स्टेज की परीक्षा होगी. दूसरे स्टेज की परीक्षा में पास होने वालों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा जिसके बाद मेरिट निकाली जाएगी और फाइनल सेलेक्शन होगा.