REET 2021 Exam: राजस्थान शिक्षक पात्रता (REET) परीक्षा स्थगित कर दी गई है. आधिकारिक सूत्रों ने राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के हवाले से इस बात की पुष्टि की है. परीक्षा 20 जून को आयोजित होने वाली थी. लेकिन अब इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है.
बता दें कि यह दूसरी बार है जब परीक्षा स्थगित की गई है. इससे पहले यह परीक्षा 25 अप्रैल को आयोजित होने वाली थी, लेकिन बाद में इसे स्थगित कर दिया गया था. अब एक बार फिर परीक्षा स्थगित हो गई है.
Today's Media Coverage pic.twitter.com/mhVAUaj25i
— Dept of Education, Rajasthan (@rajeduofficial) May 10, 2021
परीक्षा का आयोजन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा किया जाता है.
REET परीक्षा की नई अपडेट राज्य के शिक्षा विभाग ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से दी है.
आधिकारिक रिपोर्ट में मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के हवाले से कहा गया है,"कोविड की स्थिति के मद्देनजर 20 जून को परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं है."
मंत्री के हवाले से आगे कहा गया है कि REET परीक्षा स्थिति सामान्य होने के बाद ही आयोजित की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं