Rajasthan HC JJA, JA and clerk exams 2023: राजस्थान हाईकोर्ट ने जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क ग्रेड -II भर्ती परीक्षा की तिथियों का ऐलान कर दिया है. ये परीक्षाएं 12 और 19 मार्च 2023 को होंगी. हाईकोर्ट ने इस संबंध में एक नोटिस अपने आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर जारी किया है. ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए गए नोटिस के मुताबिक जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट पद, जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 12 और 19 मार्च 2023 को किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने राजस्थान हाईकोर्ट रिक्रूटमेंट भर्ती परीक्षा के लिए अप्लाई किया है, वे ऑफिशियल साइट से डिटेल नोटिफिकेशन को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
राजस्थान एचसी जेजेए, जेए एंड क्लर्क परीक्षा का नोटिफिकेशन इस लिंक से देखें
राजस्थान हाईकोर्ट ने 2500 से अधिक विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तिथियां जारी की हैं. बता दें कि राजस्थान हाईकोर्ट में जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट की, आरएसएलएसए एंड डीएलएसएएस में जूनियर असिस्टेंट और आरएसजेए एंड डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में क्लर्क ग्रेड -II की भर्ती की जानी है. हालांकि लिखित परीक्षा के शेड्यूल और एडमिट कार्ड का उम्मीदवार बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सूत्रों के हवाले से राजस्थान हाईकोर्ट जेजेए, जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क भर्ती परीक्षा का शेड्यूल और एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द ही जारी किया जाएगा.
भर्ती का नोटिफिकेशन अगस्त में जारी हुआ
राजस्थान हाईकोर्ट ने अगस्त 2022 में आधिकारिक अधिसूचना के साथ क्लर्क, जेजेए, जेए कुल 2756 रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे. इस भर्ती के लिए बैचलर डिग्री कर चुके उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया गया था.
JEE Main 2023: जेईई मेन सत्र 1 का दूसरा दिन, नो मास्क, नो बैग का नियम लागू
चयन प्रक्रिया
राजस्थान हाईकोर्ट भर्ती 2022 के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा या कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा के जरिए किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं