विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2020

Railway Recruitment: रेलवे ने इंजीनियरिंग के पदों को भरने की जिम्मेदारी को UPSC से लिया वापस, जानिए डिटेल

Railway Recruitment Withdrawn: इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम और सिविल सर्विस एग्जाम के जरिए रेलवे के पदों पर भर्ती नहीं होगी. सरकार ने इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस शुरू करने के लिए ये फैसला लिया है.

Railway Recruitment: रेलवे ने इंजीनियरिंग के पदों को भरने की जिम्मेदारी को UPSC से लिया वापस, जानिए डिटेल
यूपीएससी इंजीनियरिंग और सिविल सर्विस एग्जाम से होने वाली भर्तियां रद्द हो गई हैं.
नई दिल्ली:

सरकार ने इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस (IRMS) शुरू करने के मकसद से इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम और सिविल सर्विस एग्जाम में रेलवे के पदों को वापस लेने का फैसला किया है. हालांकि, इंडियन रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स सर्विस (IRPFS) में सलेक्शन के लिए होने वाली परीक्षा में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बुधवार को लोकसभा में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ये जानकारी साझा की. 

पीयूष गोयल की इस घोषणा के बाद कुंवर दानिश अली ने सवाल किया, " क्या रेलवे ने इंजीनियरिंग सर्विस एग्जामिनेशन (ESE 2020) के तहत होने वाली वैकेंसी भी रद्द कर दी हैं, जिसकी स्टेज 1 की परीक्षा 5 जनवरी को आयोजित की गई थी?" इसके जवाब में पीयूष गोयल ने कहा, "अगली रिक्रूटमेंट प्रक्रिया से सरकार इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस (IRMS) शुरू कर रही है. सरकार के इस फैसले के तहत इंडियन रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स सर्विस (IRPFS) को छोड़कर इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम 2020 और सिविल सर्विस एग्जाम 2020 में कवर की गई सेवाओं के लिए इंडेंट वापस लेने का निर्णय लिया गया है."

बता दें कि केंद्रीय सेवा भर्ती, यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (USPC),अब  इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस (IRMS) के लिए डायरेक्ट परीक्षा का आयोजन करेगी. हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि इंडियन रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स सर्विस (IRMS) परीक्षा का आयोजन कब करेगी. 

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव ने कहा, "यूनियव पब्लिक सर्विस कमीशन के उम्मीदवारों की तरह, रेलवे में जाने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को पहले प्रीलिम्स एग्जाम देना होगा, जिसके बाद वे इंडियन रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स सर्विस के लिए 5 विशिष्टताओं में से अपनी पसंद की फील्ड चुन सकेंगे. इन में से 4 फील्ड सिविल, मैकेनिकल, टेलीकॉम और इलेक्ट्रिकल होंगी और एक नॉन टेक्निकल फील्ड होगी. इसके तहत अकाउंट्स, कर्मियों और ट्रैफिक के लिए अधिकारियों की भर्ती करेंगे. "

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com