
RRB Group D Exam: भर्ती परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड हो रही है.
रेलवे भर्ती बोर्ड कल ग्रुप डी (RRB Group D) के पदों पर दूसरे दिन की भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा. कल के बाद लगातार 19 और 20 सितंबर को परीक्षा होगी. परीक्षा (RRB Group D Exam) अक्टूबर तक चलेगी. भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड (Railway Group D Admit Card) रेलवे पहले ही जारी कर चुका है. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड (RRB Admit Card) अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. भर्ती परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी भी रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही चेक की जा सकती है. आज हम आपको आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा में पहले आ चुके सवालों के बारें में बताने जा रहे हैं. नीचे दिए गए सवाल 4 साल पहले हुई भर्ती परीक्षा में आ चुके हैं.
RRB Group D Exam Sample Questions
1. सीरिया की राजधानी है-
a) डबरन
b) लेबनान
c) दामस्कम
d) बेरूत
उत्तर: c
2.प्रधानमंत्री-
a) सरकार का प्रधान है
b) लोकसभा का नेता है
c) अपनी इच्छा से मंत्रियों के पोर्टफोलियों को बदल सकता है
d) उपरोक्त सभी
Railway Jobs: 19 और 20 सितंबर की परीक्षा के लिए RRB Admit Card ऐसे करें डाउनलोड
उत्तर: d
3. भारत का मुख्य कानून अधिकारी कौन है?
a) सचिव, कानून विभाग
b) एटॉर्नी जनरल
c) एडवोकेट जनरल
d) सॉलिसिटर जनरल
उत्तर: b
4. एक वस्तु का क्रय मूल्य और विक्रय मूल्य 20:21 के अनुपात में है, तो इस पर प्राप्त लाभ प्रतिशत ज्ञात करें?
a) 5 प्रतिशत
b) 6.25 प्रतिशत
c) 7.25 प्रतिशत
d) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
उत्तर: A
Sarkari Naukari: रेलवे ने निकाली एक और वैकेंसी, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन
5. किस खेल के साथ ग्रैंड स्लैम का संबंध है?
a) हॉकी
b) क्रिकेट
c) बॉस्केटबॉल
d) लॉन टेनिसॉ
उत्तर: D
VIDEO: प्राइम टाइम : बेरोज़गारी दूर करने को लेकर सरकार की नीति क्या?
यह भी पढ़ें
RRB Recruitment 2023: रेलवे भर्ती बोर्ड ने पैरामेडिकल, टेक्निशियन और जेई पदों के लिए एडिशनल पैनल लिस्ट किया जारी
IBPS RRB Reserve List: आईबीपीएस ऑफिसर स्केल 1 पदों के लिए रिजर्व लिस्ट जारी, Direct Link से करें चेक
RRB NTPC लेवल 3 डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन का शेड्यूल जारी, जानें किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत