विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2018

RRB ALP Revised Result: एएलपी, टेक्नीशियन परीक्षा का रिजल्ट जल्द, इन स्टेप्स से कर पाएंगे Download

RRB आज एएलपी, टेक्नीशियन परीक्षा का रिवाइज्ड रिजल्ट (RRB ALP Technician Revised Result) जारी कर सकता है.

RRB ALP Revised Result: एएलपी, टेक्नीशियन परीक्षा का रिजल्ट जल्द, इन स्टेप्स से कर पाएंगे Download
RRB आज किसी भी समय एएलपी, टेक्नीशियन परीक्षा का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर सकता है.
नई दिल्ली: Railway Recruitment Board (RRB) जल्द ही एएलपी, टेक्नीशियन परीक्षा का रिवाइज्ड रिजल्ट (RRB ALP Technician Revised Result) जारी कर देगा. रिपोर्ट के मुताबिक आज ग्रुप सी परीक्षा का रिजल्ट (RRB ALP Result 2018) किसी भी समय जारी किया जा सकता है. जिन उम्मीदवारों ने ग्रुप सी एएलपी, टेक्नीशियन (RRB ALP, Technician) की पहले स्टेज की परीक्षा दी थी, वे अपना रिजल्ट (RRB ALP Result) अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर चेक कर पाएंगे. पहले स्टेज की सीबीटी में पास होने वाले उम्मीदवारों को दूसरे स्टेज की परीक्षा देनी होगी. एएलपी, टेक्नीशियन की सेकंड स्टेज की परीक्षा (RRB ALP Second Stage Exam) 24 दिसंबर से होगी. सेकंड स्टेज परीक्षा का पूरा शेड्यूल, केंद्र और शिफ्ट डिटेल 10 दिन पहले जारी की जाएगी. यानी की परीक्षा केंद्र और शिफ्ट की जानकारी 14 दिसंबर को जारी कर दी जाएगी. सेकंड स्टेज परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (RRB Admit Card) एग्जाम से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा. यानी 20 दिसंबर को एडमिट कार्ड जारी होने की उम्मीद है. 
 

RRB ALP, Technician Result ऐसे कर पाएंगे चेक


स्टेप 1: उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक करने के लिए अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
RRB Websites

RRB Guwahati (www.rrbguwahati.gov.in)

RRB Jammu (www.rrbjammu.nic.in)

RRB Kolkata (www.rrbkolkata.gov.in)

RRB Malda (www.rrbmalda.gov.in)

RRB Mumbai (www.rrbmumbai.gov.in)

RRB Muzaffarpur (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)

RRB Patna (www.rrbpatna.gov.in)

RRB Ranchi (rrbranchi.gov.in)

RRB Secunderabad (rrbsecunderabad.nic.in)

RRB Ahmedabad (www.rrbahmedabad.gov.in)

RRB Ajmer (rrbajmer.gov.in)

RRB Allahabad (rrbald.gov.in)

RRB Bangalore (rrbbnc.gov.in)
RRB Bhopal (www.rrbbpl.nic.in)

RRB Bhubaneshwar (www.rrbbbs.gov.in)

RRB Bilaspur (www.rrbbilaspur.gov.in)

RRB Chandigarh (www.rrbcdg.gov.in)

RRB Chennai (www.rrbchennai.gov.in)

RRB Gorakhpur (www.rrbguwahati.gov.in)
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com