विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2024

DSSSB परीक्षा का शेड्यूल जारी, पिछले साल की भर्ती, वार्डर, स्पीच थेरेपिस्ट के 863 पद

DSSSB Exam 2024: लोकसभा चुनाव के बाद डीएसएसएसबी (DSSSB) यानी दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड पिछले साल निकाली भर्ती के लिए परीक्षा शेड्यूल जारी किया है. शेड्यूल के मुताबिक परीक्षाएं 30 जून तक चलेंगी.

DSSSB परीक्षा का शेड्यूल जारी, पिछले साल की भर्ती, वार्डर, स्पीच थेरेपिस्ट के 863 पद
DSSSB परीक्षा का शेड्यूल जारी, पिछले साल की भर्ती
नई दिल्ली:

DSSSB Exam 2024 Schedule: डीएसएसएसबी (DSSSB) यानी दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने बीते साल 863 पदों पर भर्ती निकाली थी. लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते भर्ती परीक्षा की तारीख का ऐलान नहीं किया था. अब जब लोकसभा चुनाव निपट गए हैं तो डीएसएसएसबी ने 863 में से कुछ पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा का शेड्यूल (DSSSB Exam 2024 Schedule) जारी कर दिया है. इस शेड्यूल के मुताबिक डीएसएसएसबी परीक्षा 10 जून से 30 जून 2024 तक चलनी है. 10, 11 और 12 जून की परीक्षा हो गई है. 12 जून से परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जा रही है. 13 जून से 20 जून तक वाडर्र पद के लिए परीक्षा होगी. वहीं 22 जून को वाडर्र, रीफ्रेक्शनिस्ट, सहायक अभियंता सिविल, सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट और तकनीकी सहायक पदों के लिए परीक्षा होगी. जबकि 23 जून और 30 जून को सहायक अभियंता सिविल पद के लिए परीक्षा होगी. 

BPSC TRE 3.0:  जानें कितनी बार और बदलेगी बीपीएससी शिक्षक भर्ती तीसरे चरण की परीक्षा की डेट

बता दें कि डीएसएसएसबी ने नवंबर 2023 में दिल्ली जेल, स्वास्थ्य एवं कल्याण, ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट समेत कई विभागों में टेक्निकल और गैर टेक्निकल की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. जिसके लिए 12 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरा जाना था. ये भर्तियां कुल 863 पदों के लिए की जानी थी, जिसके लिए परीक्षा अब ली जा रही है. इस भर्ती परीक्षा के जरिए वार्डर, स्पीच थेरेपिस्ट, जूनियर रेडियोथेरेपी, तकनीकी सहायक, सहायक अभियंता, वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक और तकनीकी सहायक समेत अन्य पदों को भरा जाएगा.

UPSC सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का काउंटडाउन शुरू, रिपोर्टिंग टाइम, ड्रेस कोड के साथ जानिए आयोग के निर्देश 

डीएसएसएसबी ने पिछले साले दिल्ली में 8000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए थें. डीएसएसएसबी ने ये भर्तियां जिला एवं सत्र न्यायालय, परिवार न्यायालय, टीजीटी यानी ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर, मल्टी टास्किंग स्टाफ और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और अन्य विभाग में निकाली थी.

SSC Phase 12 Admit Card: एसएससी फेज XII एप्लिकेशन स्टेट्स लिंक एक्टिव, अब जारी होगा एडमिट कार्ड 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com