OSSC CHSL 2024 Admit Card: ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) 13 सितंबर 2024 से कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL 2024) मुख्य परीक्षा 2024 का आयोजन करेगा. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. उम्मीदवार ओएसएससी सीएचएसएल 2024 एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल यानी रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा.
UPSC की 82 पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि आज, बिना परीक्षा होगा चयन, जल्दी करें
ओएसएससी सीएचएसएल 2024 मुख्य परीक्षा में केवल वे ही उम्मीदवार भाग ले सकते हैं, जिन्होंने ओएसएससी सीएचएलएल 2024 प्रारंभिक परीक्षा पास की है. मुख्य परीक्षा के लिए कुल 2,352 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था. मुख्य परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर ओएसएससी सीएचएसएल एडमिट कार्ड 2024 के साथ सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त वैलिड आईडी प्रूफ जैसे कि आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड लेकर जाना होग.
13 और 14 सितंबर को परीक्षा
ओएसएससी सीएचएसएल 2024 जूनियर फिशरीज टेक्निकल असिस्टेंट पद के लिए मुख्य परीक्षा 13 सितंबर को होगी, जबकि अमीन और आयुष सहायक पदों के लिए मुख्य परीक्षा 14 सितंबर को आयोजित की जाएगी. 13 सितंबर को ओएसएससी सीएचएसएल परीक्षा सिंगल शिफ्ट में दोपहर 2:30 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी. वहीं 14 सितंबर को परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी- पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 4 बजे तक.
ओएसएससी सीएचएसएल 2024 एग्जाम पैटर्न
ओएसएससी सीएचएसएल 2024 मुख्य परीक्षा में तकनीकी से जुड़े प्रश्न होंगे. प्रश्नों की कुल संख्या 200 होगी, जिसे हल करने के लिए उम्मीदवारों को तीन घंटे का समय मिलेगा. ओएसएससी सीएचएसएल 2024 मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन राउंड के लिए बुलाया जाएगा.
समूह बी और सी सेवाओं के लिए 673 रिक्तियां
ओएसएससी सीएचएसएल भर्ती 2024 अभियान का उद्देश्य ओडिशा सरकार के विभिन्न विभागों में समूह बी और सी सेवाओं के लिए 673 रिक्तियों को भरना है, जिसमें 222 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं