OSSC CHSL 2024 Answer Key: ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL Exam 2024) परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर जाकर ओएसएससी सीएचएलएल 2024 आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. ओएसएससी सीएचएलएल आंसर-की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल यानी यूजरनेम, मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी, पासवर्ड या ओटीपी का प्रयोग करना होगा.
BPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 स्थगित, आयोग ने जारी की नोटिस, 1200 से अधिक पद
जो उम्मीदवार ओएसएससी सीएचएसएल 2024 आंसर-की से संतुष्ट नहीं हैं, वे 26 जुलाई तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आपत्तियां उठा सकते हैं. इस भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 673 पदों को भरना है. ओएसएससी सीएचएसएल चयन प्रक्रिया में तीन चरण हैं: प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन.
आयोग ने ओएसएससी सीएचएसएल 2024 परीक्षा का आयोजन 21 जुलाई को किया था. परीक्षा एक सत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की थी. परीक्षा में 150 प्रश्न थे, जिनमें से प्रत्येक प्रश्न एक अंक के लिए होगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट जाएंगे.
UPSC की प्रिलिम्स परीक्षा पास करने वालों को मिलेगा 1 लाख रुपये, सरकार ने किया ऐलान
ओएसएससी सीएचएलएल आंसर-की 2024 को कैसे चैलेंज करें (How to challenge OSSC CHSL Answer Key 2024)
सबसे पहले उम्मीदवार ओएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर ओएसएससी सीएचएलएल आंसर-की चैलेंज लिंक पर क्लिक करें.
अब आवेदन संख्या, पासवर्ड और अन्य विवरण दर्ज करें और लॉगिन पर क्लिक करें.
आंसर-की के खिलाफ अपनी आपत्तियां दर्ज करें और सहायक दस्तावेज़ अपलोड करें.
अब चैलेंज को सबमिट करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं