BPSC Exam Calendar 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने साल 2024 में होने वाली भर्ती परीक्षाओं के लिए बीपीएससी कैलेंडर जारी कर दिया है. उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से बीपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2024-25 देख और डाउनलोड कर सकते हैं. साल 2024-24 प्रोविजनल बीपीएससी एग्जामिनेशन शेड्यूल 2024-25 के अनुसार, एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (BPSC Integrated CCE) की प्रारंभिक परीक्षा 30 सितंबर 2024 को आयोजित की जाएगी. वहीं बीपीएससी इंटीग्रेटेड सीसीई रिजल्ट की घोषणा संभवतः 3 नवंबर को की जा सकती है. BPSC Exam Calendar 2024-25
UPPSC PCS 2024: यूपी पीसीएस के लिए आवेदन शुरू, 220 पद, 21 से 40 साल वाले करें आवेदन
प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा आयोजित की जाती है. बीपीएससी इंटीग्रेटेड सीसीई मुख्य परीक्षा का आयोजन 3 जनवरी से 7 जनवरी को किया जाएगा. इसका रिजल्ट 31 जुलाई को जारी किया जाएगा. इसके बाद इंटरव्यू राउंड शुरू होगा. शेड्यूल के मुताबिक इंटरव्यू 31 अगस्त को लिया जाएगा, जिसमें मुख्य परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवार भाग ले सकेंगे.
बीपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2024-25 (How to Check BPSC exam calendar 2024-25)
सबसे पहले उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर BPSC 2024-25 exam calendar आइकन पर जाएं.
इसके बाद पीडीएफ डाउनलोड करें.
अस्थायी परीक्षा तिथियों की पुष्टि करें.
UPSSSC लेखपाल भर्ती का रिजल्ट घोषित, 7,897 कैंडिडेट्स सफल, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं