NTA Recruitment 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA शैक्षणिक सलाहकार (Academic Consultant) के पद के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार NTA की आधिकारिक साइट nta.ac.in के माध्यम से नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस पर आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख 15 मार्च 2021 है.
योग्यता
एकेडिमक कंसल्टेट की पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पीएचडी की डिग्री रिटायर्ड प्रोफेसर,एसोसिएट प्रोफेसर, प्रोफेसर की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवारों को 20 साल का अनुभव होना चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं. (यहां देखें भर्ती का नोटिफिकेशन)
कैसे होगा चयन
जो उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे, उन्हें एक सेलेक्शन कमेटी के सामने उपस्थित होना होगा. इसके बाद सेलेक्शन कमेटी की ओर से फाइनल फैसला लिया जाएगा.
शैक्षणिक सलाहकारों को आवास औरHRA/ TA/ DA, CGHS सुविधाएं प्रदान नहीं की जाएंगी. उन्हें प्रति माह 40,000 रुपये के भत्ते का भुगतान किया जाएगा. इसी के साथ वह एक महीने में 1.5 दिन की छुट्टी के हकदार भी होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं