प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे (Northern Railway Recruitment) ने अप्रेंटिस पद पर कुल 1164 नियुक्तियां निकाली हैं. इन पदों को विभिन्न ट्रेड के लिए नियुक्त किया जाएगा. ये नियुक्तियां अलग-अलग वर्कशॉप और यूनिटों के लिए निकाली गई हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए महज तीन दिन शेष बचे हैं.
यह भी पढ़ें: रेलवे में करना चाहते हैं नौकरी तो ये सुनहरा मौका हाथ से ना जाने दें
अप्रेंटिस, कुल पद : 1164
(इन वर्कशॉप/ यूनिट में होंगी नियुक्तियां)
डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) ऑफिस, अजमेर, कुल पद : 153
(ट्रेड के आधार पर रिक्तियों का विवरण)
फिटर सी एंड डब्ल्यू, पद : 24
डीएसएल मेकेनिक, पद : 129
डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) ऑफिस, बीकानेर, कुल पद : 168
(ट्रेड के आधार पर रिक्तियों का विवरण)
फिटर (मेकेनिकल/ सी एंड डब्ल्यू), पद : 90
फिटर (इलेक्ट्रिकल), पद : 78
यह भी पढ़ें: भारतीय रेलवे में 12वीं पास के लिए नौकरी, अक्टूबर तक करें आवेदन
डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) ऑफिस, जयपुर, कुल पद : 84
(ट्रेड के आधार पर रिक्तियों का विवरण)
फिटर (मेकेनिकल/ सी एंड डब्ल्यू), पद : 54
इलेक्ट्रिक, पद : 15
एस एंड टी, पद : 15
डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) ऑफिस, जोधपुर, कुल पद : 39
(ट्रेड के आधार पर रिक्तियों का विवरण)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 09
मेकेनिक डीएसएल, पद : 30
बीटीसी कैरिएज अजमेर, कुल पद : 210
(ट्रेड के आधार पर रिक्तियों का विवरण)
फिटर, पद : 108
वेल्डर, पद : 30
पेंटर, पद : 72
यह भी पढ़ें: 10वीं पास के लिए रेलवे में निकली नौकरी, जल्द करें आवेदन
बीटीसी लोको अजमेर, कुल पद : 126
(ट्रेड के आधार पर रिक्तियों का विवरण)
डीएसएल मेकेनिक, पद : 30
फिटर, पद : 66
वेल्डर, पद : 30
कैरिएज वर्क्स शॉप बीकानेर, कुल पद : 90
(ट्रेड के आधार पर रिक्तियों का विवरण)
फिटर, पद : 30
टर्नर, पद : 12
कारपेंटर, पद : 15
वेल्डर, पद : 09
इलेक्ट्रिशियन, पद : 09
वायरमैन, पद : 09
मशीनिस्ट, पद : 06
कैरिएज वर्क्स शॉप जोधपुर, कुल पद : 294
(ट्रेड के आधार पर रिक्तियों का विवरण)
फिटर, पद : 123
कारपेंटर, पद : 66
वेल्डर (जी एंड ई), पद : 33
पेंटर (जनरल), पद : 39
एमएमटीएम, पद : 21
मशीनिस्ट, पद : 12
यह भी पढ़ें: रेलवे में डायरेक्ट इंटरव्यू के जरिए नौकरी का मौका, कर लें तैयारी
योग्यता
- मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ दसवीं की परीक्षा पास होना जरूरी है.
- साथ ही संबंधित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट या आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त किया होना भी अनिवार्य.
आयु सीमा
- 01 नवंबर 2017 को न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष है.
- अधिकतम आयु सीमा में एससी/ एसटी आवेदकों को पांच वर्ष, ओबीसी आवेदकों को तीन वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट होगी.
चयन प्रक्रिया : प्राप्त योग्यता के आधार पर योग्य उम्मीदवारों को चुना जाएगा.
आवेदन शुल्क
- 100 रुपये। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिंग से किया जा सकता है.
- एससी, एसटी, दिव्यांगों और महिलाओं के लिए शुल्क देय नहीं है.
आवेदन प्रक्रिया
- वेबसाइट पर लॉगइन करें। अब यहां होमपेज पर बाईं ओर मौजूद Downloads सेक्शन में जाएं.
- इस सेक्शन के अंतर्गत दिए गए Notification लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद नया वेबपेज खुलेगा. यहां Please click here to view the Notification No.04/2017 (NWR/AA) लिंक पर क्लिक करें.
- इस तरह पद संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा. इसमें दी गई सभी जानकारियां ध्यानपूर्वक पढ़ लें और योग्यता जांच लें.
- फिर होमपेज पर वापस आएं. यहां दाईं तरफ मौजूद Apprentice ONLINE / E-Application लिंक पर क्लिक करें.
VIDEO: नौकरी न मिलने से खफा युवाओं ने किया प्रदर्शन
- इसके बाद Click here to Register लिंक पर क्लिक करें. फिर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर जमा कराएं.
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 29 नवंबर 2017 (शाम 5 बजे तक)
यह भी पढ़ें: रेलवे में करना चाहते हैं नौकरी तो ये सुनहरा मौका हाथ से ना जाने दें
अप्रेंटिस, कुल पद : 1164
(इन वर्कशॉप/ यूनिट में होंगी नियुक्तियां)
डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) ऑफिस, अजमेर, कुल पद : 153
(ट्रेड के आधार पर रिक्तियों का विवरण)
फिटर सी एंड डब्ल्यू, पद : 24
डीएसएल मेकेनिक, पद : 129
डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) ऑफिस, बीकानेर, कुल पद : 168
(ट्रेड के आधार पर रिक्तियों का विवरण)
फिटर (मेकेनिकल/ सी एंड डब्ल्यू), पद : 90
फिटर (इलेक्ट्रिकल), पद : 78
यह भी पढ़ें: भारतीय रेलवे में 12वीं पास के लिए नौकरी, अक्टूबर तक करें आवेदन
डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) ऑफिस, जयपुर, कुल पद : 84
(ट्रेड के आधार पर रिक्तियों का विवरण)
फिटर (मेकेनिकल/ सी एंड डब्ल्यू), पद : 54
इलेक्ट्रिक, पद : 15
एस एंड टी, पद : 15
डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) ऑफिस, जोधपुर, कुल पद : 39
(ट्रेड के आधार पर रिक्तियों का विवरण)
इलेक्ट्रिशियन, पद : 09
मेकेनिक डीएसएल, पद : 30
बीटीसी कैरिएज अजमेर, कुल पद : 210
(ट्रेड के आधार पर रिक्तियों का विवरण)
फिटर, पद : 108
वेल्डर, पद : 30
पेंटर, पद : 72
यह भी पढ़ें: 10वीं पास के लिए रेलवे में निकली नौकरी, जल्द करें आवेदन
बीटीसी लोको अजमेर, कुल पद : 126
(ट्रेड के आधार पर रिक्तियों का विवरण)
डीएसएल मेकेनिक, पद : 30
फिटर, पद : 66
वेल्डर, पद : 30
कैरिएज वर्क्स शॉप बीकानेर, कुल पद : 90
(ट्रेड के आधार पर रिक्तियों का विवरण)
फिटर, पद : 30
टर्नर, पद : 12
कारपेंटर, पद : 15
वेल्डर, पद : 09
इलेक्ट्रिशियन, पद : 09
वायरमैन, पद : 09
मशीनिस्ट, पद : 06
कैरिएज वर्क्स शॉप जोधपुर, कुल पद : 294
(ट्रेड के आधार पर रिक्तियों का विवरण)
फिटर, पद : 123
कारपेंटर, पद : 66
वेल्डर (जी एंड ई), पद : 33
पेंटर (जनरल), पद : 39
एमएमटीएम, पद : 21
मशीनिस्ट, पद : 12
यह भी पढ़ें: रेलवे में डायरेक्ट इंटरव्यू के जरिए नौकरी का मौका, कर लें तैयारी
योग्यता
- मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ दसवीं की परीक्षा पास होना जरूरी है.
- साथ ही संबंधित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट या आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त किया होना भी अनिवार्य.
आयु सीमा
- 01 नवंबर 2017 को न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष है.
- अधिकतम आयु सीमा में एससी/ एसटी आवेदकों को पांच वर्ष, ओबीसी आवेदकों को तीन वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट होगी.
चयन प्रक्रिया : प्राप्त योग्यता के आधार पर योग्य उम्मीदवारों को चुना जाएगा.
आवेदन शुल्क
- 100 रुपये। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिंग से किया जा सकता है.
- एससी, एसटी, दिव्यांगों और महिलाओं के लिए शुल्क देय नहीं है.
आवेदन प्रक्रिया
- वेबसाइट पर लॉगइन करें। अब यहां होमपेज पर बाईं ओर मौजूद Downloads सेक्शन में जाएं.
- इस सेक्शन के अंतर्गत दिए गए Notification लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद नया वेबपेज खुलेगा. यहां Please click here to view the Notification No.04/2017 (NWR/AA) लिंक पर क्लिक करें.
- इस तरह पद संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा. इसमें दी गई सभी जानकारियां ध्यानपूर्वक पढ़ लें और योग्यता जांच लें.
- फिर होमपेज पर वापस आएं. यहां दाईं तरफ मौजूद Apprentice ONLINE / E-Application लिंक पर क्लिक करें.
VIDEO: नौकरी न मिलने से खफा युवाओं ने किया प्रदर्शन
- इसके बाद Click here to Register लिंक पर क्लिक करें. फिर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर जमा कराएं.
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 29 नवंबर 2017 (शाम 5 बजे तक)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं