NEET PG Counselling 2021 : आज से शुरू होगी नीट पीजी काउंसलिंग, सीट आवंटन और आवेदन प्रक्रिया यहां से जानें

NEET PG Counselling 2021 : आज से नीट पीजी के पहले चरण की काउंसलिंग शुरू हो गई है. काउंसलिंग छह दिन यानी 17 जनवरी तक चलेगी. इसके लिए उम्मीदवारों को mcc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. पहले चरण की काउंसलिंग परिणाम घोषित हो जाने के बाद ही दूसरे और तीसरे चरण की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

NEET PG Counselling 2021 : आज से शुरू होगी नीट पीजी काउंसलिंग, सीट आवंटन और आवेदन प्रक्रिया यहां से जानें

आज से शुरू होगी नीट पीजी के पहले चरण की काउंसलिंग

नई दिल्ली:

NEET PG Counselling 2021: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा परिणाम, स्नातकोत्तर (NEET PG 2021) काउंसलिंग का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी राहत भरी खबर है. आज से नीट पीजी के पहले चरण की काउंसलिंग शुरू हो रही है, जो 17 जनवरी तक चलेगी. अभ्यर्थी इसके लिए mcc.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करें. रजिस्ट्रेशन के बाद, उम्मीदवारों को उपलब्ध विकल्पों की सूची में से 17 जनवरी तक कॉलेजों का चयन करना होगा. उम्मीदवारों का सत्यापन 18 से 19 जनवरी 2022 तक संस्थानों द्वारा किया जाएगा.

   सीट के आवंटन की प्रक्रिया 21 जनवरी तक चलेगी और पहले चरण के सीट आवंटन के परिणाम की घोषणा 22 जनवरी को की जाएगी. काउंसलिंग में भाग लेने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर अप्लाइ करें. नीट पीजी के पहले चरण की काउंसलिंग परिणाम घोषित हो जाने के बाद ही दूसरे चरण की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. सीट आवंटन के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 3 फरवरी से शुरू हो कर 7 फरवरी तक चलेगी. इसके बाद तीसरे चरण की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 24 फरवरी से 28 फरवरी तक चलेगी.  

एमसीसी अखिल भारतीय कोटा सीटों के लिए एनईईटी यूजी और पीजी काउंसलिंग आयोजित करता है - यूजी के लिए 15 फीसद और पीजी के लिए 50 फीसद. काउंसलिंग की विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in से प्राप्त करें.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशनः

रजिस्‍ट्रेशन के लिए आवेदक mcc.nic.in पर जाएं।

यहां पीजी या यूजी काउंसलिंग टैब पर क्लिक करें।

पंजीकरण के लिए लिंक दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।

आवश्यक जानकारी दर्ज करें और पंजीकरण करें।

अब लॉगइन करें और आवेदन पत्र भरें।

दस्तावेज अपलोड करें, पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें और जमा करें।

अंत में आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले लें।

नीट पीसी काउंसलिंग के लिए जरूरी दस्तावेजः

नीट 2021 एडमिट कार्ड

ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्रति

नीट की मार्कशीट

राष्ट्रीयता प्रमाण पत्र

12वीं की मार्कशीट

आयु प्रमाण के लिए 10वीं का सर्टिफिकेट

आधार कार्ड

मुख्य बातें

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 17 जनवरी तक चलेगी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सीट आवंटन के पहले चरण का परिणाम 22 जनवरी तक आएगा