
NABARD Recruitment 2025: नाबार्ड यानी नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये भर्तियां दो साल के अनुबंध के आधार पर की जाएंगी. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nabard.org पर जाकर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. नाबार्ड भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 अप्रैल 2025 है. आवेदन करने से पहले उम्मीदवार सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और अपना योग्यता की जांच कर लें.
NABARD Recruitment 2025: पदों की संख्या
सिक्योरिटी ऑफिसर (CISO): 1 पद
क्लाइमेंट चेंज स्पेशलिस्ट-मिटिगेशनः 1 पद
क्लाइमेंट चेंज स्पेशलिस्ट-एडप्टेशनः 1 पद
कंटेंट राइटर: 1 पद
ग्राफिक डिजाइनर: 1 पद
SSC GD कांस्टेबल रिजल्ट डेट पर लेटेस्ट अपडेट, सिपाही के 39,481 पदों के लिए रिजल्ट जल्द
NABARD Recruitment 2025: सालान आय
सीआईएसओ: 50-70 लाख रुपये
क्लाइमेंट चेंज स्पेशलिस्ट-मिटिगेशन: 25-30 लाख रुपये
क्लाइमेंट चेंज स्पेशलिस्ट-एडप्टेशनः 25-30 लाख रुपये
कंटेंट राइटर: 12 लाख रुपये
ग्राफिक डिजाइनर: 12 लाख रुपये
Govt Job: अब 46 साल की उम्र में पा सकेंगे सरकारी नौकरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान
NABARD Recruitment 2025: दो साल का होगा अनुबंध
अनुबंध की अवधि 2 वर्ष है, जिसे 5 वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है. अनुबंध को किसी भी पक्ष द्वारा 1 महीने के नोटिस पर समाप्त किया जा सकता है. नोटिस अवधि पूरी न करने पर नोटिस अवधि का वेतन देना होगा.
NABARD Recruitment 2025:चयन प्रक्रिया
नाबार्ड, ऑनलाइन आवेदन में दी गई जानकारी तथा लागू अपेक्षित शुल्क के आधार पर अभ्यर्थियों को प्रवेश देगा तथा इंटरव्यू /ज्वाइनिंग के चरण में उनकी पात्रता का सत्यापन करेगा. अगर किसी भी स्तर पर उम्मीदवार द्वारा ऑनलाइन आवेदन में दी गई कोई जानकारी गलत/झूठी पाई जाती है तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी. यनित अभ्यर्थियों की घोषणा बैंक की वेबसाइट पर की जाएगी तथा चयन पर बैंक का निर्णय अंतिम होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं