Ministry of Defence Recruitment 2020: रक्षा मंत्रालय में वैकेंसी, 10वीं पास भी पा सकते हैं सरकारी नौकरी, मिलेगी इतनी सैलरी

Sarkari Naukri 2020: रक्षा मंत्रालय ने 54 पदों पर नौकरी निकाली हैं. इन नौकरियों के लिए 10वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक कोई भी आवेदन कर सकता है.

Ministry of Defence Recruitment 2020: रक्षा मंत्रालय में वैकेंसी, 10वीं पास भी पा सकते हैं सरकारी नौकरी, मिलेगी इतनी सैलरी

रक्षा मंत्रालय ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है.

नई दिल्ली:

Ministry of Defence Recruitment 2020: अगर आप ज्यादा पढ़ाई नहीं कर पाए हैं और सरकारी नौकरी की चाहत रखते हैं तो आपका ये सपना पूरा हो सकता है. रक्षा मंत्रालय ने 54 पदों पर नौकरी निकाली हैं. इन नौकरियों के लिए 10वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक कोई भी आवेदन कर सकता है. ग्रुप-सी की ये वैकेंसी रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले 155 बेस अस्पताल (155 Base Hospital) के लिए निकाली गई हैं. 

Ministry of Defence Recruitment 2020 Official Notification
 

पोस्ट और वैकेंसी की संख्या
स्टेनोग्राफर 2- दो वैकेंसी

वार्ड सहायिका- 17 वैकेंसी

चौकीदार- 1 वैकेंसी

सफाईकर्मी (पुरुष)- 5 वैकेंसी

बार्बर- 2 वैकेंसी

वॉशरमैन- 5 वैकेंसी

सफाईकर्मी (महिला)- 6 वैकेंसी

टेलर- 2 वैकेंसी

ट्रेड्समैन मेट- 3 वैकेंसी

माली- 7 वैकेंसी

कारपेंटर- 1 वैकेंसी

पेंटर- 1 वैकेंसी

कुक- 2 वैकेंसी

कौन कर सकता है आवेदन

इन तमाम पदों के लिए उम्र की सीमा 18 से 28 साल रखी गई है. जबकि कैटेगरी के हिसाब के अन्य सदस्यों को नियम के मुताबिक छूट मिलेगी. स्टेनोग्राफर के लिए 12वीं पास होना जरूरी है. जबकि बाकी सभी वैकेंसी के लिए 10वीं पास सदस्य भी आवेदन कर सकते हैं. 

कितनी है सैलरी

स्टैनोग्राफर के लिए 25,500 रुपये प्रति महीने की सैलरी तय की गई है. जबकि वार्ड सहायिका, चौकीदार, सफाईवाला, बार्बर, वॉशरमैन, सफाईवाली, टेलर, ट्रेडमैन और माली के पद पर 18,000 रुपये प्रति महीना मिलेगा. कारपेंटर, पेंटर और कुक का वतेन 19,900 रुपये प्रति माह रखा गया है. 

कैसे करें आवेदन

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नौकरी के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 26 जून है. इस वैकेंसी का विज्ञापन 6 जून को जारी किया गया था. अगर आप इनमें से किसी भी पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो अपना फॉर्म नीचे दिए गए पते पर भेजें. 
COMMANDANT 155 BASE HOSPITAL, PIN-784001 TEZPUR

अन्य खबरें