माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के जापान स्थित ऑफिस ने एक सप्ताह में 4 दिन काम करने की प्रणाली को अगस्त में लागू कर एक एक्सपेरीमेंट किया है. माइक्रोसॉफ्ट जापान (Microsoft Japan) के इस एक्सपेरिमेंट से कर्मचारियों की प्रोडक्टिविटी में 40 फीसदी वृद्धि पाई गई. 90 फीसदी से अधिक कर्मचारियों ने कहा कि वह काम करने के लिए छोटे सप्ताह को पसंद करते हैं. एक स्टडी में पाया गया था कि वर्क लाइफ बैलेंस कर्मचारियों की प्रोडक्टिविटी को बढ़ देता है.
फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट ने बताया कि उसने इस एक्सपेरीमेंट के दौरान 23 फीसदी कम बिजली का इस्तेमाल किया, साथ ही 59 फीसदी कम पेजों को प्रिंट किया. Microsoft जापान सर्दियों के दौरान एक दूसरा प्रयोग करेगा और अधिक फ्लेक्सिबल वर्किंग को प्रोत्साहित करेगा, लेकिन इसमें शॉर्ट वर्क वीक शामिल नहीं होंगे.
पिछली कुछ स्टडी से पता चलता है कि कर्मचारियों को अधिक फ्लेक्सिबिलिटी देने से प्रोडक्टिविटी बढ़ जाती है, न्यूजीलैंड की एक कंपनी ने स्थायी रूप से 2018 में चार दिवसीय वर्कवीक को अपनाया था. कंपनी के इस ट्रायल के बाद प्रोडक्टिविटी में 24 फीसदी की वृद्धि हुई थी.
बता दें कि हार्वर्ड बिजनेस रिव्यू के मुताबिक एक चीनी ट्रैवल एजेंसी ने 13 फीसदी प्रोडक्टिविटी बढ़ाने का अनुभव किया जब उसने कॉल सेंटर के कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दी.
अन्य खबरें
UPSC NDA, NA 1 Final Result: एनडीए और एनए 1 परीक्षा का रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
Sarkari Naukri: रेलवे में 10वीं पास के लिए 374 पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं