विज्ञापन

Meta Layoffs: डेटा लीक के आरोप में मेटा ने 20 कर्मचारियों को किया फायर, छटनी अभी और होंगी

Meta Layoffs: मेटा में छटनी का दौर शुरू हो गया है. हाल में कंपनी ने डेटा लीक करने के कारण 20 कर्मचारियों को निकाल दिया. वहीं बड़ी छटनी होने की संभावना है.

Meta Layoffs: डेटा लीक के आरोप में मेटा ने 20 कर्मचारियों को किया फायर, छटनी अभी और होंगी
Meta Layoffs: डेटा लीक के आरोप में मेटा ने 20 कर्मचारियों को किया फायर
नई दिल्ली:

Meta Layoffs: मार्क ज़ुकरबर्ग की कंपनी मेटा (Meta) ने गुरुवार को डेटा लीक (Data Leak) करने के कारण 20 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया. सोशल मीडिया दिग्गज मार्क जुकर्बग को यह कदम राजनीतिक दबाव के चलते उठाना पड़ा है. मेटा ने इसकी जानकारी दी. मेटा के प्रवक्ता ने कहा, "हम कर्मचारियों को कंपनी में शामिल होने पर बताते हैं, और समय-समय पर उन्हें याद दिलाते हैं कि आंतरिक जानकारी लीक करना हमारी नीतियों के विरुद्ध है, चाहे इसका उद्देश्य कुछ भी हो." 

असिस्टेंट प्रोफेसर की बंपर भर्ती, इस राज्य के आयोग ने 2424 पदों के लिए फिर खोला पोर्टल

कंपनी ने कहा, "हमने हाल ही में एक जांच की जिसके परिणामस्वरूप कंपनी ने कंपनी के बाहर गोपनीय जानकारी साझा करने के लिए लगभग 20 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया, और हमें उम्मीद है कि ऐसे और भी मामले सामने आएंगे." "हम इसे गंभीरता से लेते हैं, और जब भी हमें लीक का पता चलेगा, हम कार्रवाई करना जारी रखेंगे."  हाल ही में मार्क जुकरबर्ग के साथ मेटा के कर्मचारियों की मीटिंग शुरू हुई  थी. इसके बाद कर्मचारियों को निकालने का दौर शुरू हो गया.

जुकरबर्ग ने कर्मचारियों से कहा कि वह अब जानकारी देने में आगे नहीं आएंगे क्योंकि "हम वास्तव में खुले रहने की कोशिश करते हैं और फिर मैं जो कुछ भी कहता हूं वह लीक हो जाता है. यह बहुत बुरा है." उन्होंने उन्हें आने वाले वर्ष के लिए "तैयार रहने" की चेतावनी भी दी और कहा कि मेटा व्हाइट हाउस के साथ एक प्रोडक्टिव पार्टनर हो सकता है.

फरवरी में ही छटनी को लेकर आई थी रिपोर्ट

फरवरी में ही मेटा में छटनी को लेकर जानकारी सामने आई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने लगभग 3 हजार कर्मचारियों की लिस्ट तैयारी की है, जिन्हें नौकरी से निकालने की तैयारी है. इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक, 11 फरवरी को कंपनी ने टर्मिनेशन नोटिस भेजा जाना था. मेटा के वाइस प्रेसिडेंट ऑफ ह्यूमन रिसोर्सेज जेनेल गेल ने मेमो कंपनी के वर्कप्लेस फोरम पर छटनी की जानकारी शेयर की थी.  

Bihar SI Vacancy: बिहार पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के लिए वैकेंसी, ऐसे करें इस सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई

कई बड़ी कंपनियों में छटनियों का दौर 

छटनी केवल मेटा में ही नहीं बल्कि अन्य बड़ी कंपनियों में हो रही है. गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन जैसी बड़ी कंपनियों ने भी 2025 में अपने कर्मचारियों की छटनी करने का प्लान कर रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Stripe ने 2025 के अंत 17 प्रतिशत कर्मचारियों को हायर करने का प्लान है. तो वहीं प्रोडक्ट,  इंजीनियरिंग और ऑपरेशंस से जुड़े करीब 300 कर्मचारियों को निकालने की जानकारी सामने आई थी. 

उत्तराखंड में मेडिकल ऑफिसर के लिए 276 पदों पर बंपर भर्ती, एज लिमिट 42 साल, पढ़ें पूरी डिटेल्स

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: