Meta अपने वित्तीय लक्ष्यों को हासिल करने के लिए हजारों कर्मचारियों की छंटनी की बना रहा योजना: रिपोर्ट

Meta layoffs 2023 :कंपनी अपने वित्तीय लक्ष्यों को हासिल करने के लिए लागत में कटौती कर रही है. इसके लिए वह छंटनी पर जोर दे रही है.

Meta अपने वित्तीय लक्ष्यों को हासिल करने के लिए हजारों कर्मचारियों की छंटनी की बना रहा योजना: रिपोर्ट

Meta layoffs 2023: मेटा ने नवंबर में 13% की कर्मचारियों की छंटनी की.

नई दिल्ली:

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक एक बार फिर छंटनी करने की योजना बना रही है. इस सप्ताह मेटा हजारों कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान कर सकती है. इस मामले से जुड़े करीबी सूत्रों ने यह जानकारी दी है.

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग कंपनी एक बेहतर ऑर्गेनाइजेशन बनने के लिए नवंबर में 13% की कर्मचारियों की छंटनी के बाद अब और नौकरियों में कटौती कर रही है. जिससे पहले छंटनी के पहले राउंडमें मेटा ने 11,000 कर्मचारियों की छंटनी की. यह कंपनी द्वारा की गई एक बड़ी छंटनी थी.

ब्लूमबर्ग न्यूज ने फरवरी में बताया था कि छंटनी का यह कदम जिसे अभी भी अंतिम रूप दिया जा रहा है और हजारों कर्मचारियों को प्रभावित कर सकता है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आपको बता दें कि कंपनी अपने वित्तीय लक्ष्यों को हासिल करने के लिए लागत में कटौती कर रही है. इसके लिए वह छंटनी पर जोर दे रही है. वहीं, मेटा को एडवरटाइडमेंट रेवेन्यू में भी भारी कमी देखने को मिली है.