MPPSC 2020 Postponed: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC 2020) ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण राज्य सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया है. एमपीपीएससी 2020 प्रारंभिक परीक्षा पहले 11 अप्रैल, 2021 को निर्धारित की गई थी. लेकिन अब यह परीक्षा 20 जून 2021 को आयोजित की जाएगी.
MPPSC 2020 Postponed: Official Notice
MPPSC 2020 को स्थगित करने के संबंध में आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in पर एक अधिसूचना जारी की गई है.
आयोग की सचिव वंदना वैद्य ने कहा, "कोरोनावायरस फैलने के बाद उम्मीदवारों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, 11 अप्रैल को होने वाली MPPSC की राज्य सिविल सेवा परीक्षा स्थगित कर दी गई है."
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग, एमपीपीएससी उम्मीदवारों को परीक्षा की तारीख से 10 दिन पहले SMS के माध्यम से परीक्षा के शहर और अन्य जानकारी के बारे में सूचित करेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं