Advertisement

लोकसभा में करें इंटर्नशिप, मिलेगा 30,000 रुपए स्‍टाइपेंड भी

कुल 100 सीटों के लिये आवेदन मांगे गए हैं. आपको बता दें कि इंटर्नशिप प्रोग्राम में चुने गए उम्‍मीदवारों को 30 हजार रुपए स्टाइपेंड के रूप में दिया जाएगा. 

Advertisement
Read Time: 2 mins
लोकसभा में इटर्नशिप करने की इच्‍छा रखने वाले युवाओं के लिए यह अच्‍छा मौका है. लोकसभा में स्पीकर रिसर्च इनीशिएटिव यानी एसआरआई के अंतर्गत लोकसभा सचिवालय ने इंटर्नशिप के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. कुल 100 सीटों के लिये आवेदन मांगे गए हैं. आपको बता दें कि इंटर्नशिप प्रोग्राम में चुने गए उम्‍मीदवारों को 30 हजार रुपए स्टाइपेंड के रूप में दिया जाएगा. 
 इंटर्नशिप दो तरह की होगी. ग्रेजुएट छात्रों के लिए एक महीने और एम.ए कर चुके उम्‍मीदवारों के लिए 3 महीनों की इंटर्नशिप होगी. दोनों ही इंटर्नशिप के लिए 50-50 सीटें निर्धारित की गई हैं. आवेदन करने की आखिरी डेट 4 मई है. 
 तीन महीने की इंटर्नशिप 2 जुलाई से शुरू होकर 28 सितंबर 2018 को खत्‍म होगी. इसके लिए उम्‍मीदवार को सोशल साइंस, साइंस, लैंग्‍वेज, पर्यावरण अध्ययन, विधि, पत्रकारिता, फाइनेस, मैनेजमेंट का ज्ञान होना चाहिए. साथ ही उम्‍मीदवार की उम्र 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए. 
 वहीं एक महीने की इंटर्नशिप 28 जून से शुरू होकर 27 जुलाई को खत्‍म होगी. इसके लिए सोशल साइंस, साइंस, लैंग्‍वेज, पर्यावरण अध्ययन, विधि, पत्रकारिता, फाइनेस, मैनेजमेंट का ज्ञान होना अनिवार्य है. उम्‍मीदवार की आयु 18 साल से 30 साल तक होना चाहिए.
 

Featured Video Of The Day
Bihar के Muzaffarpur में Sexual Assault का मामला, पहले Facebook पर दोस्ती, फिर करते थे यौन शोषण

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: