JSSC Exam Calendar 2024: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने विभिन्न भर्तियों के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है, जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. जेएसएससी परीक्षा कैलेंडर (JSSC Exam Calender 2024) के अनुसार, टेक्निकल एंड स्पेशलिस्ट ग्रेजुएट कंबाइंड कंपटीटिव एग्जामिनेशन का आयोजन सितंबर 2024 के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा. वहीं नगरपालिका सेवाओं की संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम अगस्त 2024 के दूसरे सप्ताह में घोषित किया जाएगा. आयोग जुलाई के अंतिम सप्ताह में महिला कल्याण निरीक्षक प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन करेगा और नतीजे सितंबर 2024 के तीसरे सप्ताह में घोषित किए जाएंगे.
झारखंड प्राइमरी स्कूल ट्रेंड टीचर कंपटीटिव एग्जामिनेशन-2023 (ग्रेजुएट लेवल) परीक्षा का विज्ञापन सितंबर में जारी किया गया था. यह परीक्षा अक्तूबर 2024 के दूसरे हफ्ते में होगी.
महिला पर्यवेक्षक प्रतियोगी परीक्षा 2023 सीबीटी मोड में होगी. इस प्रतियोगी परीक्षा के लिए जुलाई 2024 में विज्ञापन जारी होंगे. परीक्षा का आयोजन सितंबर के तीसरे हफ्ते में किया जाएगा.
UPSC Prelims Cut Off 2024: इस साल यूपीएससी प्रीलिम्स 2024 का पेपर रहा कठिन, ऐसे में कट-ऑफ जाएगा High
झारखंड ग्रेजुएट क्वालिफिकेशन कंबाइंड कंपटीटिव एग्जामिनेशन 2023 का आयोजन ओएमआर मेथड द्वारा किया जाएगा. इसका विज्ञापन पिछले साल अक्तूबर और नवंबर में जारी किया गया था. जेएसएससी कैलेंडर के अनुसार यह परीक्षा अगस्त के तीसरे हफ्ते में होगी.
UPSC सिविल सेवा प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 की घोषणा जुलाई में, मेरिट लिस्ट के साथ कट-ऑफ भी जारी होगा
झारखंड ग्रेजुएट (टेक्निकल या नॉन टेक्निकल) क्वालिफिकेशन कंबाइंड कंपटीटिव एग्जामिनेशन 2023 परीक्षा सीबीटी मोड में इस साल नवंबर 2024 के दूसरे हफ्ते में होगी. इस भर्ती परीक्षा का विज्ञापन सितंबर में जारी किया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं