विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2016

बसु विज्ञान मंदिर संस्थान में अपर डिविजनल क्लर्क के पद पर भर्तियां, ग्रेजुएट्स करें आवेदन

बसु विज्ञान मंदिर संस्थान में अपर डिविजनल क्लर्क के पद पर भर्तियां, ग्रेजुएट्स करें आवेदन
विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत आने वाले संस्थान बसु विज्ञान मंदिर, कोलकाता (Bose Institute, Kolkata) में अपर डिविजनल क्लर्क (यूडीसी) के पद पर चार वैकेंसी निकली हैं। दो पद अनारक्षित हैं। एक-एक पद एससी और ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2016 शाम 3 बजे है। 

योग्यता
इस पद के लिए किसी भी विषय से ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार को अंग्रेजी व ऑफिस वर्क के लिए कंप्यूटर एप्लीकेशंस की अच्छी जानकारी भी होनी चाहिए। साथ किसी गवर्नमेंट/सेमी गवर्नमेंट या प्रतिष्ठित कंपनी में कम से कम तीन साल का अनुभव भी हो। 

कैंटोनमेंट बोर्ड मेरठ में जूनियर क्लर्क और अन्य पदों के पर भर्ती के लिए 10 सितंबर तक करें आवेदन

आयु की अधिकतम सीमा 27 वर्ष निर्धारित की गई है। 

वेतनमान: पेयबैंड‐I  (5200‐20200 रुपये) + ग्रेड पे 2800/‐

शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा/इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसकी सूचना उन्हें ईमेल आईडी पर भेजी जाएगी। इसके लिए उम्मीदवार को अलग से कोई पत्र नहीं भेजा जाएगा। 

ऑनलाइन एप्लाई करने के बाद उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी भी भेजनी होगी। इसे भेजने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर, 2016 है। आवेदन पत्र सभी आवश्यक दस्तावेजों की प्रतियों के साथ यहां भेजें - Office of the Registrar, Bose Institute, P‐1/12 C.I.T Scheme VII‐ M, Kolkata  ‐ 700054. A

और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bose Institute, Udc Job, Govt Job, Sarkari Naukri, सरकारी नौकरी, यूडीसी, जॉब, बसु विज्ञान मंदिर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com