Advertisement

Jharkhand SSC Recruitment 2017: 1540 पदों पर निकली है भर्तियां, जल्द करें आवेदन

आवेदक का पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है, वर्ग के हिसाब से तय की गई है योग्यता

Advertisement
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: झारखंड स्टॉफ सेलेक्शन कमिशन (Jharkhand SSC)  के तहत 1540 पदों पर निकली हैं भर्तियां. इन पदों के लिए इच्छुक आवेदक 30 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पद और योग्यता से जुड़ी अन्य जानकारी नीचे दी गई है...

यह भी पढ़ें: 73 पदों पर निकाली गई हैं भर्तियां, जल्द करें आवेदन

पद का नाम- पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेंड टीचर

पद की संख्या- 1540 

कहां से करें आवेदन- इच्छुक आवेदक विभाग की वेबसाइट www.jssc.nic.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

इतनी होनी चाहिए योग्यता- आवेदक का संबंधित विषय में 55 फीसदी अंक के साथ पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है. जबकि एससी एसटी कैटेगरी के आवेदकों का संबंधित विषय में 45 फीसदी अंक के साथ पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है. सभी आवेदकों के पास बीएड की डिग्री भी होना जरूरी है.

यह भी पढ़ें: 738 पदों पर निकली  भर्तियां, जल्द करें आवदेन

उम्र सीमा- EBC (Schedule-1) & BC (Schedule-2) के तहत आवेदन करने वाले आवेदक की उम्र 42 साल या उससे कम होना जरूरी है. UR, EBC (Schedule-1) & BC (Schedule-2) Female candidates के तहत आवेदने करने वाली महिलाओं की उम्र सीमा 43 साल या इससे कम है. SC/ ST (Male & Female) candidates की उम्र सीमा 45 साल है.

VIDEO: योगी ने कहा योग्तया ही दिलाएगी नौकरी


इतना देना होगा आवेदन शुल्क- सामान्य वर्ग के कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये हैं जिसमें बैंक का चार्ज शामिल नहीं है. वहीं एससी व एसटी आवेदकों के लिए यह शुल्क 150 रुपये है जिसमें बैंक का चार्ज शामिल नहीं है.
Featured Video Of The Day
Lok Sabha Election 7th Phase Voting: मतदान के बाद बोले Anurag Thakur- इस बार 400 पार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: