Advertisement

ITI Limited Recruitment 2017: 11 खाली पदों पर निकाली गई नियुक्तियां, आवेदन करने के लिए तीन दिन शेष

इच्छुक लोगों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

Advertisement
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: आप अगर मार्केटिंग या इंजीनियरिंग के जरिए देश के दूरसंचार क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. दूरसंचार उपकरण बनाने वाली सरकारी कंपनी (ITI Limited) ने मार्केटिंग और इंजीनियरिंग क्षेत्र में खाली 11 पदों पर नियुक्तियां निकाली हैं. इच्छुक लोगों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर है. 

यह भी पढ़ें: SSC Recruitment: 3259 पदों के लिए निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन 

मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव पद 02
नियुक्ति ग्रेड 2 पे स्केल में होगी. यह शुरुआत में पांच साल के लिए होगी और कंपनी उम्मीदवार के प्रदशर्न के आधार पर स्थाई भी कर सकती है.

योग्यताः
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशंस इंजीनियरिंग/कंप्यूटर साइंस इंजीनियिरिंग में डिग्री
सामान्य एवं अन्य पिछड़े वर्ग के लिए न्यूनतम 65 फीसदी अंक
न्यूनतम 60 फीसदी अंक अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए
साथ में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से दो वर्षीय एमबीए मार्केटिंग में पूर्णकालिक डिग्री या एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से मार्केटिंग में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा होना चाहिए.
सामान्य एवं अन्य पिछड़े वर्ग के लिए न्यूनतम 65 फीसदी अंक न्यूनतम 60 फीसदी अंक अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए

उम्र सीमाः
सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम 30 साल, अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए पांच वर्ष की छूट, अन्य पिछड़ा वर्ग (नन क्रिमी लेयर) एवं सैनिके लिए तीन साल की छूट.

यह भी पढ़ें: RIMS Ranchi Recruitment: 28 पदों के लिए मांगे गए आवेदन, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन

असिस्टेंट एक्जीक्यूटिव इंजीनियर ट्रेनी पद 09
शुरुआती भत्ताः आरंभिक स्तर पर नियुक्ति असिस्टेंट एक्जीक्यूटिव इंजीनियर ट्रेनी के पद पर दो साल के लिए होगी. पहले साल के लिए भत्ता (स्टाइपेंड) के रूप में 15,000 रुपये और दूसरे साल के लिए 16,000 रुपये मिलेगा. प्रशिक्षण पूरा होने पर ग्रेड2 पे स्केल में शुरुआत में तीन साल के लिए नियुक्ति होगी जिसे संस्थान प्रदर्शन के आधार पर स्थाई कर सकता है.

योग्यताः
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशंस इंजीनियरिंग/कंप्यूटर साइंस या एमसीए में इंजीनियिरिंग डिग्री
सामान्य एवं अन्य पिछड़े वर्ग के लिए न्यूनतम 65 फीसदी अंक
न्यूनतम 60 फीसदी अंक अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए

उम्र सीमाः
सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम 28 साल, अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए पांच वर्ष की छूट, अन्य पिछड़ा वर्ग (नन क्रिमी लेयर) एवं सैनिके लिए तीन साल की छूट मिलेगी.

VIDEO: योगी ने किया नौकरी से जुड़ा बड़ा एलान


आवेदन शुल्कः300 रुपये. अनुसूचित जाति एवं जनजाति और दिव्यांग के लिए कोई शुल्क नहीं.
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले संस्थान की वेबसाइट http://www.itiltd-india.co
Featured Video Of The Day
Bangladeshi MP Murder: सांसद बनते ही अनवारुल पर सोना तस्करी का आरोप | NDTV India

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: