
IISc Recruitment Exam: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc), बेंगलुरु में प्रशासनिक सहायकों (Administrative Assistant) के चयन के लिए भर्ती परीक्षा 10 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 85 रिक्तियां भरी जाएंगी. भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित योग्यता परीक्षा और शैक्षणिक प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. लिखित योग्यता परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में MCQ टेस्ट होगा.
परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से 4 बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा में सवाल 10वीं और 12वीं क्लास से पूछे जाएंगे. IISc ने बताया है कि परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड इस महीने के अंत तक जारी कर दिए जाएंगे.
IISc ने अधिसूचना में बताया, "लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए कॉल लेटर्स सिर्फ योग्य उम्मीदवारों को इमेल के माध्यम से भेजे जाएंगे. उम्मीदवारों को अपने पंजीकृत मेल को चेक करते रहने की सलाह दी जाती है."
ISc Recruitment Test: Sample Papers, Mock Test Link
IISc ने उन उम्मीदवारों के लिए मॉक टेस्ट और सैंपल पेपर्स भी जारी किए हैं, जिन्होंने परीक्षा के लिए आवेदन किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं