IBPS SO Main 2023 Admit Card: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल ने आज यानी 18 जनवरी को आईबीपीएस एसओ मेन 2023 एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए क्वालीफायड हैं वे आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आईबीपीएस एसओ मेन 2023 कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा. बता दें कि आईबीपीएस एसओ प्रीलिमिनरी 2023 परीक्षा 20 दिसंबर को आयोजित की गई थी और इसका रिजल्ट 16 जनवरी को जारी किया गया था. IBPS SO Main 2023 Admit Card: डायरेक्ट लिंक
DSSSB Recruitment 2024: राजधानी दिल्ली में बंपर वैकेंसी, 8000 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन शुरू
आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार ही एसओ मुख्य परीक्षा 2024 में शामिल हो सकेंगे. आईबीपीएस एसओ मेंस 2023 परीक्षा 28 जनवरी को आयोजित की जाएगी. इसी परीक्षा में उपस्थित होने के लिए एडमिट कार्ड जारी किया गया है. यह भर्ती अभियान स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 1402 रिक्त पदों को भरने के लिए है.
आईबीपीएस एसओ मुख्य परीक्षा लॉ ऑफिसर, आईटी ऑफिसर, एग्रीकल्चर फिल्ड ऑफिसर, एचआर/पर्सोनेल ऑफिसर और मार्केटिंग ऑफिसर के पदों के लिए होगी. प्रोफेशनल नॉलेज टेस्ट 45 मिनट के लिए होगा. इसमें 60 अंकों के लिए 60 प्रश्न होंगे. क्यूश्चन पेपर द्विभाषी होंगे यानी हिंदी और अंग्रेजी दोनों में होंगे.
आईबीपीएस एसओ राजभाषा अधिकारी पद के लिए प्रोफेशनल नॉलेज टेस्ट ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टिव दोनो होगा. परीक्षा में 60 अंकों के लिए 45 ऑब्जेक्टिव और 2 डिस्क्रिप्टिव प्रश्न होंगे. प्रश्नों को हल करने के लिए 60 मिनट मिलेंगे. प्रत्येक प्रश्न पत्र को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 30 मिनट का समय दिया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं