UPSC Prelims 2024 Date: यूपीएससी की परीक्षा को देश ही नहीं दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है. इसके बावजूद हर स्टूडेंट इस परीक्षा को एक बार जरूर ट्राई करना चाहता है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा हर साल यूपीएससी सीएसई, आईएफएस आदि परीक्षा का आयोजन किया जाता है. यह परीक्षा फॉरेन सर्विसेस, एडमिनिस्ट्रेशन और पुलिस प्रशासनिक सर्विस के द्वार खोलती है. यूपीएससी की सिविल सर्विस परीक्षा पास कर आईएएस (IAS) बना जाता है. हाल ही में यूपीएससी परीक्षा पर 12वीं फेल मूवी रिलीज की गई है, जिसमें यूपीएससी एस्पिरेंट्स की लगन और कड़ी मेहनत को दर्शाया गया है. हालांकि यूपीएससी की परीक्षा पास करना कोई रॉकेट साइंस नहीं है, फिर भी इसमें सतत परीश्रम की जरूरत होती है.
संघ लोक सेवा आयोग की यूपीएससी आईएएस परीक्षा के तीन चरण होते हैं. पहला चरण प्रीलिम्स यानी प्रारंभिक परीक्षा का होता है. दूसरा चरण मेंस यानी मुख्य परीक्षा और तीसरा चरण पर्सनैलिटी टेस्ट यानी इंटरव्यू का होता है. उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के सभी चरण में क्वालीफाई करना होता है. किसी भी एक चरण में असफल होने पर उम्मीदवार परीक्षा से बाहर हो जाते हैं.
यूपीएससी 2024 के लिए जरूरी योग्यता
यूपीएससी परीक्षा के लिए अगर योग्यता की बता करें तो इसमें शैक्षणिक योग्यता के साथ उम्र सीमा और नंबर ऑफ अटेम्प्ड यानी उम्मीदवार कितनी बार इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं शामिल हैं. किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री कर चुके युवा इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. इस परीक्षा के लिए शैक्षणिक योग्यता नहीं बल्कि उम्र सीमा बड़ी क्राइटेरिया है.यूपीएससी आईएएस की परीक्षा में भाग लेने के लिए 1 अगस्त 2024 को उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल होनी चाहिए. जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार 32 साल तक वहीं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार 35 और एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवार 37 साल की उम्र तक भाग ले सकते हैं.
यूपीएससी 2024 में कितने अटेम्प्ड
वहीं नंबर ऑफ अटेम्प्ड की बात करें तो जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 32 साल की उम्र तक 6 अटेम्प्ड, वहीं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 35 साल की उम्र तक 9 अटेम्प्ड और एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 37 साल की उम्र तक अटेम्प्ड मिलते हैं.
IIT गुवाहाटी ने निकाली भर्ती, प्रोजेक्ट इंजीनियर और लैबोरेटरी अटेंडेंट के कई पद, डिटेल्स यहां
यूपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा
यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा में दो ऑब्जेक्टिव टाइप के पेपर होते हैं. पेपर 1 जनरल स्टडी (GS) का और दूसरा पेपर 2 सिविल सर्विस एप्टीट्यूड टेस्ट (CSAT) का. इस साल यूपीएससी प्रीलिम्स 2024 परीक्षा मई में आयोजित की जाएगी. यूपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2024 के अनुसार यूपीएससी सीएसई परीक्षा 26 मई को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. आयोग यूपीएससी प्रीलिम्स 2024 नोटिफिकेशन संभवतः 14 फरवरी को जारी करेगा, जिसके बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. यूपीएससी सीएसई 2024 ऑनलाइन आवेदन 5 मार्च 2024 तक भरे जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं