विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 17, 2021

IBPS Recruitment 2021: स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 1828 पदों पर निकली हैं भर्ती, ऐसे करें आवेदन

IBPS Specialist Officer Recruitment 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) की ओर से स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. जो लोग बैंक में काम करने का सपना देखते हैं वो इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Read Time: 3 mins
IBPS Recruitment 2021: स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 1828 पदों पर निकली हैं भर्ती, ऐसे करें आवेदन
स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों निकली हैं कई भर्ती
नई दिल्ली:

IBPS Specialist Officer Recruitment 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) की ओर से स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. जो लोग बैंक में काम करने का सपना देखते हैं वो इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की तारीख जल्द ही खत्म होने वाली है. स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 23 नवंबर 2021 की है. इसके बाद आवेदन पत्र जमा नहीं हो सकेंगे. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) की ओर से कुल 1828 पदों पर भर्तियां की जानी है. नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों के लिए वो लोग आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री है. वहीं जिन पदों पर भर्ती की जानी है उनकी जानकारी इस प्रकार है-

इन पदों पर की जाएगी भर्ती

आईटी ऑफिसर- 220 पद

एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर- 884 पद

राजभाषा अधिकारी- 84 पद

लॉ ऑफिसर- 44 पद

एचआर ऑफिसर- 61 पद

मार्केटिंग ऑफिसर- 535 पद

इस तरह से करें अप्लाई

IBPS स्पेशलिस्ट ऑफिसर (IBPS Specialist Officer Recruitment 2021) के पदों के लिए जो लोग आवेदन करना चाहते हैं. उन्हें https://ibps.in/ लिंक पर जाना होगा. यहां पर करियर के पेज में अधिकारिक नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा.

आवेदन करने से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें 

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 3 नवंबर 2021

आवेदन करने की अंतिम तारीख- 23 नवंबर 2021

आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 23 नवंबर 2021

प्रीलिम्स परीक्षा की तारीख- 26 दिसंबर 2021

मेंस परीक्षा की तारीख- 30 जनवरी 2022

आवेदन शुल्क

जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 850 रुपये का भुगतान आवेदन शुल्क के तौर पर करना होगा. जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क राशि 175 रुपये रखी गई है. आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन ही जमा किया जाएगा. डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए ये राशि आप भर सकते हैं. बिना आवेदन शुल्क के जमा करवाए गए फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
UPSSSC JE 2024 रजिस्ट्रेशन की बढ़ गई डेट, 13 हजार से अधिक पदों के लिए इस तारीख तक भरे जाएंगे फॉर्म
IBPS Recruitment 2021: स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 1828 पदों पर निकली हैं भर्ती, ऐसे करें आवेदन
DSSSB नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट के 1800 से अधिक पदों पर आवेदन का आखिरी मौका, एज लिमिट 21 से 35 साल
Next Article
DSSSB नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट के 1800 से अधिक पदों पर आवेदन का आखिरी मौका, एज लिमिट 21 से 35 साल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;