इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) के प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के लिए प्रीलिम्स 3, 4 और 10 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. IBPS की ओर से जल्द इसकी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. राष्ट्रीयकृत बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर चयन के लिए, आईबीपीएस एक प्रारंभिक परीक्षा, एक मुख्य परीक्षा और एक साक्षात्कार आयोजित करेगा.
प्रीलिम्स और मुख्य परीक्षा के लिए IBPS एक ही रजिस्ट्रेशन करेगा. IBPS राष्ट्रीयकृत बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में PO, क्लर्क और विशेषज्ञ अधिकारियों (SO) के चयन के लिए परीक्षा आयोजित करता है.
PO परीक्षा से पहले, IBPS क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों या RRB के लिए प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करेगा. परीक्षा 1 अगस्त से 16 अगस्त के बीच होगी. IBPS RRB के लिए पंजीकरण जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है.
IBPS क्लर्क के लिए परीक्षा 12, 13 और 19 दिसंबर को होगी. IBPS SO की परीक्षा 26 और 27 दिसंबर को होगी. अन्य भर्ती निकायों के विपरीत, UPSC और SSC की तरह, IBPS ने इस वर्ष अपना परीक्षा कैलेंडर नहीं बदला है. COVID-19 महामारी के कारण इस वर्ष कई परीक्षाओं को फिर से आयोजित किया गया है. आमतौर पर IBPS की परीक्षाएं अक्टूबर-दिसंबर में आयोजित की जाती हैं. UPSC सिविल सर्विस के लिए प्रीलिम्स 4 अक्टूबर को आयोजित कर रहा है. इससे पहले यह परीक्षा 31 मई को होनी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं