
SBI PO Mains Admit Card 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने SBI प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) मेन्स परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. प्रारंभिक परीक्षा में पास होने के लिए घोषित उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in से SBI PO मेन्स एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को SBI PO मेन्स एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या या रोल नंबर और पासवर्ड या जन्म तिथि का उपयोग करना होगा.
इस वैकेंसी के जरिए इतने पदों को भरा जाएगा
SBI PO मेन्स परीक्षा 5 मई को आयोजित होने वाली है. भर्ती अभियान का उद्देश्य प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों के लिए कुल 600 रिक्तियों को भरना है. SBI PO मेन्स एडमिट कार्ड 2025 में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, फोटो, हस्ताक्षर, लिंग, जन्म तिथि, पिता का नाम, कैटगरी, शिफ्ट और परीक्षा का समय, रिपोर्टिंग समय, SBI PO परीक्षा केंद्र और अन्य महत्वपूर्ण निर्देश जैसे प्रमुख विवरण शामिल हैं.
SBI PO mains admit card 2025:ऐसे करें डाउनलोड
- आधिकारिक एसबीआई करियर वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
- कॉल लेटर के लिए लिंक पर क्लिक करें.
- आवश्यक लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- एसबीआई पीओ मेन्स एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंट आउट लें.
SBI PO Mains Admit Card 2025: एग्जाम पैर्टन
एसबीआई पीओ मेन्स परीक्षा में वस्तुनिष्ठ और वर्णनात्मक दोनों खंड होंगे. वस्तुनिष्ठ पेपर 3 घंटे का होगा, और वर्णनात्मक पेपर 30 मिनट का होगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे. अनुत्तरित प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा.
ये भी पढ़ें-JEE Mains Answer Key: जेईई मेन्स अप्रैल परीक्षा की आंसर-की जारी, ऐसे करें डाउनलोड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं