HSSC Group D Recruitment 2023: हरियाणा में हाल ही में बंपर भर्ती निकाली थी, जिसके जरिए 13 हजार से ज्यादा पदों को भरा जाना है. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC), एचएसएससी ग्रुप-डी पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो आज, 6 जुलाई को बंद कर देगा. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने हरियाणा की इस बंपर बहाली के लिए अब तक अप्लाई नहीं किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in से आवेदन कर सकते हैं. एचएसएससी ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई है. हरियाणा में निकली इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने की समय सीमा 26 जून थी, जिसे पिछले दिनों हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 10 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया था, जो आज खत्म हो रही है.
HSSC Group D Recruitment 2023: 13 हजार से ज्यादा पद
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग, एचएसएससी ग्रुप डी भर्ती अभियान के माध्यम से हरियाणा में विभिन्न विभागों/बोर्डों/निगमों/आयोगों आदि में 13,536 पदों को भरेगा. ये भर्तियां अस्थायी हैं. ग्रुप डी पदों पर नियुक्त उम्मीदवार का वेतन पे स्केल लेवल डीए (16,900-53,500 रुपये) होगा.
HSSC Group D Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास हो. मैट्रिक तक हिंदी/संस्कृत एक विषय के रूप में पढ़ा हो.
HSSC Group D Recruitment 2023: उम्र सीमा
हरियाणा की इस बंपर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 42 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
HSSC Group D Recruitment 2023: सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का चयन कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (95%) और सोशियो-इकोनॉमिक क्राइटेरिया (5%) के आधार पर किया जाएगा. कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट मैट्रिकुलेशन स्तर का होगा.
एचएसएससी ग्रुप-डी भर्ती के लिए कैसे करें अप्लाई | How to apply for HSSC Group D Recruitment 2023
- ओटीआर लिंक onetimeregn.harana.gov.in पर जाएं.
- यूजर लॉगइन पर जाएं.
- जिस पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उसके लिए आवेदन करें.
- अब दस्तावेज़ अपलोड करें और फॉर्म को जमा कर दें.
- अंत में आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं