Indian Army JAG Entry 2023: भारतीय सेना ने जज एडवोकेट जनरल (JAG) भर्ती 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. भारतीय सेना ने इस भर्ती के लिए अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवारों से आवेदन मांगा है. लॉ ग्रेजुएट, जिन्होंने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट पास किया है, वे भारतीय सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत जज एडवोकेट जनरल ब्रांच के लिए आवेदन कर सकते हैं. सेना में जज एडवोकेट जनरल के कुल 7 पदों को भरा जाएगा, जिसमें पुरुषों के लिए 5 पद और महिलाओं के लिए 2 पद हैं. सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारतीय सेना जेएजी एंट्री के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के माध्यम से 21 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
चयनित उम्मीदवारों को 49 सप्ताह की ट्रेनिंग दी जाएगी, जो ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमिक, चेन्नई में आयोजित की जाएगी. ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमिक में में प्री-कमीशन ट्रेनिंग के सफलतापूर्वक पूरा करने वाले सभी उम्मीदवारों को मद्रास विश्वविद्यालय द्वारा डिफेंस मैनेजमेंट एंड स्ट्रेटजी स्टडीज में पीजी डिप्लोमा से सम्मानित किया जाएगा.
कौन कर सकता है अप्लाई
जिन उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2024 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए. उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी, 1997 से पहले और 1 जनवरी, 2003 (दोनों तिथियां शामिल) के बाद नहीं हुआ होना चाहिए.
न्यूनतम 55% अंकों के साथ एलएलबी डिग्री करने वाले युवा इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. सभी उम्मीदवार यानी एलएलएम क्वालिफायड और एलएलएम अपीयरिंग कैंडिडेट्स के लिए क्लैट पीजी 2023 स्कोर का होना जरूरी है.
इंडियन आर्मी जेएजी एंट्री 2023 के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply Indian Army JAG Entry 2023
- भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं.
- फिर शॉर्ट सर्विस कमीशन जेएजी एंट्री कोर्स के अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
- अब निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और आवेदन भरने के लिए कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें.
- पर्सोनल, कम्यूनिकेशन और एजुकेशन डिटेल्स दर्ज करें.
- अंत में आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं