Haryana HSSC Written Exam Rescheduled: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने विभिन्न समूहों और श्रेणियों के लिए लिखित परीक्षा की तारीखों को स्थगित कर दिया है. हरियाणा एचएसएससी ऑनलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन 24-25 जून को होना था, जो अब नहीं होगा. लेटेस्ट अपडेट है कि आयोग ने एचएसएससी लिखित परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान कर दिया है. अब हरियाणा एचएसएससी लिखित परीक्षा का आयोजन 1 और 2 जुलाई को किया जाएगा. आयोग ने ट्विट कर एचएसएससी परीक्षा की नई तिथियों की जानकारी दी. आयोग ने ट्विट किया, ''हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन (HSSC) की विभिन्न ग्रुपों और श्रेणियों की 24 व 25 जून को होने वाली लिखित परीक्षा अब 1 और 2 जुलाई को आयोजित की जाएगी.'' वहीं आयोग ने कुल प्रशासनिक कारणों की वजह से एचएसएससी परीक्षा तिथियों को स्थगित कर दिया है. Haryana HSSC Written Exam Rescheduled:
हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन (HSSC) की विभिन्न ग्रुपों और श्रेणियों की 24 व 25 जून को होने वाली लिखित परीक्षा अब 1 और 2 जुलाई को आयोजित की जाएगी.#Haryana #DIPRHaryana pic.twitter.com/qpmSd7kJqt
— DPR Haryana (@DiprHaryana) June 19, 2023
एचएसएससी लिखित परीक्षा
एचएसएससी लिखित परीक्षा अब 24-25 जून की जगह 1 और 2 जुलाई को होगा. यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3.15 बजे से शाम 5 बजे तक होगी.
UPSSSC VDO Re-exam 2023: यूपी वीडीओ री-एग्जाम एडमिट कार्ड जारी, 26 और 27 जून को होगी परीक्षा
एडमिट कार्ड जारी होंगे
जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है, वे एचएसएससी एडमिट कार्ड 2023 को आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार एडमिट कार्ड 28 जून से डाउनलोड कर सकेंगे. बता दें कि ग्रुप कैटेगरी 49 के लिए एचएसएससी परीक्षा की तारीख बाद में घोषित की जाएगी.
UPSSSC Exam: यूपीएसएसएससी 2018 कंबाइंट सब इंजीनियर परीक्षा का आंसर-की जारी, ऐसे करें डाउनलोड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं