UPSSSC Exam: यूपीएसएसएससी 2018 कंबाइंट सब इंजीनियर परीक्षा का आंसर-की जारी, ऐसे करें डाउनलोड 

UPSSSC Exam: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग जूनियर इंजीनियर, कंप्यूटर और फोरमैन भर्ती परीक्षा का आसंर-की जारी कर दिया है. इस भर्ती परीक्षा के जरिए एक हजार से ज्यादा पदों को भरा जाएगा. 

UPSSSC Exam: यूपीएसएसएससी 2018 कंबाइंट सब इंजीनियर परीक्षा का आंसर-की जारी, ऐसे करें डाउनलोड 

UPSSSC Exam: यूपीएसएसएससी 2018 कंबाइंट सब इंजीनियर परीक्षा का आंसर-की जारी

नई दिल्ली:

UPSSSC Exam:यूपीएसएसएससी कंबाइंट सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2018 का आंसर-की जारी कर दिया है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने यूपीएसएसएससी कंबाइंड सब इंजीनियर 2018 की संशोधित प्रोविजनल आंसर-की जारी किया है. जिन उम्मीदवारों ने यूपीएसएसएससी की यह परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in से नए आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. यूपीएसएसएससी आंसर-की को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. 

UPSSSC Combined Sub Engineer 2018 revised answer key 

यूपीएसएसएससी कंबाइंट सब इंजीनियर 2018 आंसर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने का अधिकार भी उम्मीदवारों को प्राप्त है. जिन उम्मीदवारों को इस आंसर-की पर आपत्ति है, वे यूपीएसएसएससी आंसर-की के खिलाफ 9 जून, 2023 तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इस तिथि के बाद आपत्ति दर्ज कराने की सुविधा समाप्त कर दी जाएगी. उम्मीदवारों को प्रत्येक आपत्ति के लिए 100 रुपये का शुल्क देना होगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को दिए गए लिंक पर रजिस्ट्रेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा.

UPSSSC PET Result 2022: एक्टिव हो गया यूपी पीईटी रिजल्ट का लिंक, upsssc.gov.in पर चेक करें स्कोरकार्ड

एक हजार से ज्यादा भर्तियां

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इस भर्ति प्रक्रिया के जरिए राज्य में जूनियर इंजीनियर, कंप्यूटर और फोरमैन के कुल 1477 रिक्त पदों को भरेगा.

Sarkari Naukri 2023: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने निकाली भर्ती, 45 पदों पर मिलेगी शानदारी सैलरी

अप्रैल में हुई थी परीक्षा

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने यूपीएसएसएससी कंबाइंट सब इंजीनियर 2018 भर्ती परीक्षा का आयोजन पिछले साल अप्रैल माह में किया था. यह परीक्षा 16 अप्रैल, 2022 को आयोजित की गई थी. 

Banking Job: IDBI बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 136 पदों के लिए जानें कौन कर सकता है अप्लाई, क्या है लास्ट डेट

यूपीएसएसएससी कंबाइंट सब इंजीनियर 2018 का आंसर-की कैसे डाउनलोड करें | How to Download UPSSSC Combined Sub Engineer Answer Key 2018

यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.

होमपेज पर नोटिस सेक्शन के तहत आंसर-की लिंक पर क्लिक करें.

अपने लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.

उत्तर कुंजी स्क्रीन पर दिखाई देगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उत्तर कुंजी डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.