Gujarat HC Recruitment deputy , officer post: गुजरात हाई कोर्ट ने डिप्टी सेक्शन ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार गुजरात हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन प्रक्रिया 16 जुलाई यानी कल से शुरू होगी और आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 अगस्त है. आपको बता दें, इस भर्ती के जरिए 63 पदों को भरा जाएगा.
उम्र सीमा
इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
योग्यता
उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन होना चाहिए. उम्मीदवारों को एक विषय के रूप में अंग्रेजी के साथ 10वीं या 12वीं कक्षा की परीक्षा पास करनी चाहिए.
एप्लीकेशन फीस
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अलग-अलग विकलांग व्यक्तियों (PH) और एक्स सैनिकों के उम्मीदवारों को आवेदन फीस 50 रुपये है. वहीं जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 700 रुपये फीस के देने होंगे.
कैसे होगी परीक्षा
परीक्षा में एलिमिनेशन टेस्ट (ऑब्जेक्टिव टाइप MCQ) और मुख्य लिखित परीक्षा शामिल होगी.
Gujarat HC Recruitment: कैसे करें चेक
- हाई कोर्ट गुजरात की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- "Gujarat HC Recruitment deputy officer post" लिंक पर जाएं
- मांगी गई जानकारी भरें.
- अब फीस का भुगतान करें.
- सबमिट करने के बाद भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं