GPSC Recruitment 2021: गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर के 243 पदों को भरने की घोषणा की है. इस पद के लिए ग्रेजुएट्स लोग आवेदन कर सकते हैं. आयोग दिसंबर में लिखित या कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित करेगा. GPSC ने कहा है कि भर्ती के लिए आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट पर 16 मार्च से उपलब्ध होंगे. इसके बाद उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म 31 मार्च तक जमा कर सकते हैं.
आयोग ने गुजरात चिकित्सा सेवा में 1,000 चिकित्सा अधिकारी पदों को भरने के लिए भी सूचित किया है. इसके लिए आयोग 7 सितंबर को एक लिखित परीक्षा आयोजित करेगा. एमबीबीएस योग्यता वाले उम्मीदवार इस नौकरी के लिए पात्र हैं. अन्य पदों पर भी रिक्तियां घोषित की गई हैं.
Recruitment:
— Dinesh Dasa (@dineshdasa1) March 10, 2021
Openings for medical, law, agri ( engineering) and general graduates for various posts. Online application starts on 16 March to close on 31 March. 243 posts for STI, 1000 posts for MO along with others in total 27 Advertisements. https://t.co/e8NBI9eF9S
एक अन्य अपडेट में आयोग ने कहा है कि वह गांधीनगर नगर निगम में पदों को भरने के लिए परीक्षा आयोजित करेगा. इस नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता चिकित्सा, इंजीनियरिंग और विभिन्न पाठ्यक्रमों में ग्रेजुएशन है. यह पहली बार है जब GPSC गांधीनगर नगर निगम के लिए भर्ती प्रक्रिया का आयोजन कर रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं