GPSC Executive Engineer Recruitment 2023: गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने आज गुजरात जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड इंजीनियरिंग सेवा (GWSSB) में क्लास वन एग्जिक्यूटिव इंजीनियर (सिविल) और डिप्टी एग्जिक्यूटिव इंजीनियर (सिविल) के पद पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. जीपीएससी एग्जिक्यूटिव इंजीनियर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 15 अक्टूबर से भरे जाएंगे. ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in पर जाना होगा. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 1 नवंबर, 2023 है.
GPSC Executive Engineer Recruitment 2023: नोटिफिकेशन
GPSC Recruitment 2023: पदों की संख्या
जीपीएससी इंजीनियर भर्ती 2023 अभियान का लक्ष्य क्लास वन एग्जिक्यूटिव इंजीनियर (सिविल) और डिप्टी एग्जिक्यूटिव इंजीनियर (सिविल) के कुल 28 रिक्त पदों को भरना है.
BPSC 32वीं ज्यूडिशियल सर्विस मेंस के लिए आवेदन शुरू, जानें कब होगी मुख्य परीक्षा
GPSC Recruitment 2023: सैलरी मिलेगी
पे मैट्रिक्स लेवल 67,700-2,08,700 रुपये (सातवें वेतन आयोग के अनुसार) मिलेगा.
GPSC Recruitment 2023: कौन कर सकता है अप्लाई
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में बीई या बीटेक डिग्री करने वाले उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. जीपीएससी भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 36 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु में आरक्षित वर्ग को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
GPSC Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया
गुजरात लोक सेवा आयोग द्वारा इंजीनियर पदों पर भर्ती प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. मुख्य परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं