GPSC Recruitment 2022: गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने एग्जिक्यूटिव इंजीनियर सहित कई तरह के पदों पर भर्ती निकाली है. ये भर्तियां गुजरात जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड इंजीनियरिंग सेवा (Civil) में एग्जिक्यूटिव इंजीनियर (Civil) और डिप्टी एग्जिक्यूटिव इंजीनियर (Civil) के पदों पर की जाएंगी. इन पदों पर भर्ती के लिए गुजरात लोक सेवा आयोग ने योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. योग्य उम्मीदवार 1 नवंबर, 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in पर इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
IBPS RRB PO मुख्य परीक्षा के नतीजे घोषित, डायरेक्ट लिंक से चेक करें अपना रिजल्ट
रिक्तियों का विवरण
गुजरात लोक सेवा आयोग द्वारा इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 28 रिक्तियों को भरा जाएगा, जिनमें से 6 रिक्तियां एग्जिक्यूटिव इंजीनियर (Civil), क्लास- I के पद के लिए और 22 डिप्टी एग्जिक्यूटिव इंजीनियर (Civil) क्लास-II के पद के लिए हैं.
GPSC Recruitment 2022: नोटिफिकेशन देखें
शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बीई या बीटेक डिग्री हो.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवार की उम्र 1 नवंबर 2022 को 36 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया
आयोग एग्जिक्यूटिव इंजीनियर (Civil) और डिप्टी एग्जिक्यूटिव इंजीनियर (Civil) के पद पर योग्य उम्मीदवारों के भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन करेगा. परीक्षा का आयोजन दो भाग यानी प्री और मेन्स के रूप में किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 5 फरवरी, 2023 को किया जाएगा. इस परीक्षा का परिणाम मार्च 2023 तक घोषित किया जाएगा.
आवेदन प्रक्रिया
1.सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट gpsc-ojas.gujarat.gov.in पर जाएं.
2.इसके बाद होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
3.अब ओटीआर लॉगिन बनाएं और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें.
4.इसके बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
5.अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.
रवीश कुमार का प्राइम टाइम: बिलकिस बानो केस में दोषियों की रिहाई, जब केंद्र ने दी मंज़ूरी तो ये बात क्यों छुपाई?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं