West Bengal Gram Panchayat Recruitment 2024: पश्चिम बंगाल सरकार के पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ने राज्य की ग्राम पंचायतों, जिला परिषदों, पंचायत समितियों और सिलीगुड़ी महाकुमा परिषद में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए एक शॉर्ट नोटिस जारी की है. यह नोटिस पश्चिम बंगाल सरकार की आधिकारिक वेबसाइट prd.wb.gov.in पर मौजूद है. इसके मुताबिक इस भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 6,652 रिक्तियों को भरना है, जिसमें क्लर्क, एग्जिक्यूटिव असिस्टेंट, इंजीनियर, डाटा एंट्री ऑपरेटर और पंचायत के अन्य रोल शामिल है. इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों को उस विशेष ग्राम पंचायत क्षेत्र या जिले का निवासी होना आवश्यक है जिसके लिए भर्ती हो रही है. साथ ही उम्मीदवार का स्थानीय परिस्थितियों और मुद्दों से भी परिचित होना जरूरी है.
जरूरी शैक्षणिक योग्यता
पश्चिम बंगाल ग्राम पंचायत भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास होनी चाहिए. हालांकि कुछ पदों के लिए हायर डिग्री होनी चाहिए.
कितनी चाहिए उम्र
पद के अनुसार उम्र सीमा अलग-अलग है. न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 40 साल वाले युवा इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.
UPSC ने डिग्री वाले युवाओं के लिए निकाली भर्ती, 323 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
कैसे होगा चयन
पद की आवश्यकताओं के आधार पर, चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू शामिल होगी. लिखित परीक्षा में चार सेक्शन होंगे- मैथ, इंग्लिश, जीके और बंगाली. सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे. लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार इंटरव्यू दे सकेंगे. यह 15 अंकों के लिए होगा.
UPSC में ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती, 28 मार्च तक भरे जाएंगे फॉर्म, मात्र 25 रुपये आवेदन शुल्क
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं