
RSSB VDO Recruitment 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने पंचायती राज विभाग के तहत ग्राम विकास अधिकारी (VDO) की भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. आरएसएसबी ने विडियो ऑफिसर के कुल 850 पदों पर आवेदन मांगे हैं, जिसमें 683 पद गैर-अनुसूचित क्षेत्रों और 167 अनुसूचित क्षेत्रों के लिए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर 18 जुलाई 2025 तक पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
RRB NTPC 2025 यूजी एग्जाम सिटी स्लिप जारी, 29 और 30 जून को होनी है परीक्षा, Download
RSSB VDO Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी (क्रीमी लेयर) श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये तय किया गया है, जबकि राजस्थान के गैर-क्रीमी लेयर ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी और एसटी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 400 रुपये का भुगतान करना होगा. दिव्यांगों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ई-मित्र कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी), नेट बैंकिंग या डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से करना है.
RSSB VDO Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ग्राम विकास अधिकारी (VDO) पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा लेगा. परीक्षा 31 अगस्त, 2025 को ऑफ़लाइन (ओएमआर-आधारित) होगी.
RSSB VDO Recruitment 2025: परीक्षा का पैटर्न
प्रारंभिक परीक्षा में 160 प्रश्न होंगे, जिनके लिए कुल 200 अंक निर्धारित किए गए हैं. परीक्षा तीन घंटे में पूरी करनी होगी. प्रश्नपत्र में सामान्य हिंदी और अंग्रेजी, गणित, सामान्य ज्ञान, भूगोल और प्राकृतिक संसाधन, राजस्थान के संदर्भ में कृषि और आर्थिक संसाधन तथा राजस्थान का इतिहास और संस्कृति से संबंधित खंड शामिल होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं