Advertisement

गोवा में नौकरियों और शिक्षा में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मिलेगा आरक्षण, लागू होगा EWS कोटा

गोवा सरकार ने नौकरियों और शिक्षा में 10 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था लागू करने का आदेश दिया है.

Advertisement
Read Time: 4 mins
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:

गोवा सरकार (Goa Government) ने अपने सभी विभागों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और शैक्षणिक संस्थानों को आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को नौकरियों और शिक्षा में 10 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था लागू करने का आदेश दिया है. सरकार ने शुक्रवार को यह आदेश जारी किया. 

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत नीत मंत्रिमंडल ने बीते सप्ताह राज्य की सरकारी नौकरियों और शिक्षा में मौजूदा आरक्षणों के अतिरिक्त आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिये 10 प्रतिशत कोटे से जुड़ा एक प्रस्ताव पारित किया था. 

Advertisement

राज्य के समाज कल्याण निदेशक पराग नागरसेकर की ओर से शुक्रवार को जारी एक कार्यालय परिपत्र में ईडब्ल्यूएस को आरक्षण प्रदान करने के लिए सभी विभागों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और स्वायत्त निकायों को मौजूदा मापदंडों को संशोधित करने का निर्देश दिया गया है.

अन्य खबरें
ओडिशा सरकार बंद करेगी 10 से कम स्टूडेंट वाले 966 स्कूल
केजरीवाल सरकार का ऐलान, सरकारी स्कूलों में नहीं देनी होगी CBSE परीक्षा फीस, 12वीं के बाद मिलेगा 10 लाख तक का लोन


 

Featured Video Of The Day
Mankind Pharma ने लॉन्च किया ThniX Condom, MD Rajiv Juneja से खास बातचीत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: