विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2017

GIC Re में असिस्टेंट मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती, 27 मार्च तक करें आवेदन

GIC Re में असिस्टेंट मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती, 27 मार्च तक करें आवेदन
जनरल इंश्योरेंस कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (General Insurance Corporation of India – GIC Re) ने असिस्टेंट मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 27 मार्च, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण: कुल पद 33
क्र.सं.पदरिक्तियां
1लीगल3 पद
2एग्रीकल्चरल/ हॉर्टिकल्चर साइंस4 पद
3हिंदी1 पद
4सिविल इंजिनियर1 पद
5मरीन इंजीनियरिंग1 पद
6एरोनाटिकल इंजीनियरिंग2 पद
7चार्टर्ड अकाउंटेंट2 पद
8इनफार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी2 पद
9MBBS3 पद
10एक्चुरियल2 पद
11कंपनी सेक्रेटरी1 पद
12एग्जीक्यूटिव PA1 पद
13जनरल10 पद
 
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री/ पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री/ इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए.

आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष अधिकतम उम्र 30 वर्ष निर्धारित की गई है. 
वेतनमान:
इन पदों पर नियुक्ति के बाद चयनित अभ्यर्थियों को रुपये 32795- 62315/- वेतन प्रतिमाह दिए जायेंगे.

नौकरी स्थान:
इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की भर्ती के बाद उनकी पद-स्थापना दिल्ली में की जाएगी.

आवेदन शुल्क:
क्र.सं.पदशुल्क
1सामान्य (अनारक्षित)500/- रूपये
2अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी)500/- रूपये
3अनुसूचित जातिकोई शुल्क नहीं
4अनुसूचित जनजातिकोई शुल्क नहीं
 
चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा. 
ऐसे करें आवेदन:
जनरल इंश्योरेंस कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (General Insurance Corporation of India – GIC Re) में असिस्टेंट मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी GIC Re की वेबसाइट www.gicofindia.com पर लॉग-इन कर 6 अप्रैल, 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों और के लिए https://www.gicofindia.com/images/pdf/RECRUITMENT-OF-SCALE-I-OFFICERS-DETAILED-ADVERTISEMENT.pdf पर विजिट करें.

जॉब्स सेक्शन से जुड़े अन्य ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जनरल इंश्योरेंस कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया, General Insurance Corporation Of India, Vacancies In GIC Re