विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2017

GATE-2017: पॉवरग्रिड कॉर्पोरेशन (PGCIL) में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी इंजीनियरों की भर्ती

GATE-2017: पॉवरग्रिड कॉर्पोरेशन (PGCIL) में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी इंजीनियरों की भर्ती
पॉवरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (Power Grid Corporation of India Limited) ने एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक अभ्यर्थी 15 फरवरी से लेकर 15 मार्च, 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास देश के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से इंजीनियरिंग के किसी भी ट्रेड में डिग्री अथवा समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.
आयु सीमा:
विज्ञप्ति के अनुसार, इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. अनुसूचित जाति/जनजाति/ पिछड़ा वर्ग तथा अन्य आरक्षित वर्गों को सरकारी नियम के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी.

चयन प्रकिया:
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन अभ्यर्थियों का चयन GATE-2017 परीक्षा के तहत लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा. 
वेतनमान:
परीक्षा और साक्षात्कार के बाद इन पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के दौरान 8.5 लाख रूपये सालाना और ट्रेनिंग के बाद  14.9 लाख रुपये सालाना वेतन पैकेज पर नियुक्त किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन:
GATE-2017 परीक्षा के तहत पॉवरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (Power Grid Corporation of India Limited) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी POWERGRID की वेबसाइट www.powergridindia.com पर लॉग-इन 15 फरवरी से लेकर 15 मार्च, 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
 
विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें.

जॉब्स सेक्शन से जुड़े अन्य ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com