विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2017

एनर्जी एफिशिएंसी सर्विस लिमिटेड (EESL) में असिस्टेंट मैनेजर और इंजीनियर पदों पर भर्ती

एनर्जी एफिशिएंसी सर्विस लिमिटेड (EESL) में असिस्टेंट मैनेजर और इंजीनियर पदों पर भर्ती
Education Result
एनर्जी एफिशिएंसी सर्विस लिमिटेड (Energy Efficiency Service Limited - EESL) ने असिस्टेंट मैनेजर और असिस्टेंट इंजीनियर के 20 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 22 मार्च, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.

शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से B.E./ B.Tech./ डिप्लोमा/ ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए.
  
वेतनमान:
इन पदों पर नियुक्ति के बाद चयनित अभ्यर्थियों को रुपये 20000- 60000/- वेतन प्रतिमाह दिए जायेंगे.

आवेदन शुल्क:
क्र.सं.पदशुल्क
1सामान्य (अनारक्षित)1000/- रूपये
2अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी)500/- रूपये
3अनुसूचित जातिकोई शुल्क नहीं
4अनुसूचित जनजातिकोई शुल्क नहीं

चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा. 
ऐसे करें आवेदन:
एनर्जी एफिशिएंसी सर्विस लिमिटेड (Energy Efficiency Service Limited - EESL) में असिस्टेंट मैनेजर और असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी EESL की वेबसाइट www.eeslindia.org पर  लॉग-इन कर 20 मार्च, 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों और के लिए http://www.eeslindia.org/writereaddata/Advertisemnet%20for%20E2%20and%20below%20grades%20.pdf पर विजिट करें.

जॉब्स सेक्शन से जुड़े अन्य ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एनर्जी एफिशिएंसी सर्विस लिमिटेड, Energy Efficiency Service Limited, Vacancies In EESL, Engineering Jobs